Bahraich: जेनेवा के राजदूत ने ट्वीट की स्कूल की तस्वीर, लिखा-भारत के बच्चे बाल अधिकारों के प्रति जागरूक
विश्व के आठ देशों में भारत की ओर से नियुक्त राजदूतों ने बाढ़ पीड़ितों के लिए संचालित सामुदायिक रसोई में बन रहे खाने को देखा। आंगनबाड़ी केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कनपुरवा भखरौली का जायजा लिया था।
By Mukesh PandeyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 19 Oct 2022 09:45 PM (IST)
बहराइच, संवादसूत्र। आकांक्षात्मक जिले में नीति आयोग के निर्धारित सूचकांकों की जमीनी हकीकत जानने आए राजदूतों ने वापस लौटकर यहां के काम की सराहना की है। कैसरगंज के एक स्कूल की तस्वीर को जेनेवा के राजदूत ने ट्वीट कर बाल अधिकारों पर हो रहे प्रयासों को सराहा है।
केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अध्ययन करने के उद्देश्य से 17 अक्टूबर को जिले के भ्रमण पर आठ देशों के भारतीय राजदूतों का दल आया था। शिष्ट मंडल ने संविलियन विद्यालय कुंडासर का भ्रमण किया था। जेनेवा में नियुक्त राजदूत इंद्रमणि पांडेय बाल अधिकारों की वाल राइटिंग से प्रभावित हुए।
वाल राइटिंग को डाला अपने ट्वीटर हैंडल पर
राजदूत ने भारत में बच्चों को उनके स्कूलों में अपने अधिकारों के बारे कैसे जागरूक किया जा रहा है, इसका एक उदाहरण कुंडासर बहराइच, उत्तर प्रदेश है। यह पंक्ति लिखते हुए विद्यालय में बाल अधिकारों के बारे में की गई वाल राइटिंग को अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है। डीएम डा. दिनेश चंद्र ने बताया कि स्कूली बच्चों को प्राथमिक स्तर पर ही जानकारी देने के लिए बाल संसद, ग्राम स्तरीय बैठक समेत अन्य आयोजन भी किए जाते हैं।सोमवार को बहराइच आया था राजदूताें का दल
आकांक्षात्मक जिले में नीति आयोग के निर्धारित सूचकांक स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा के संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अध्ययन एवं जमीनी हकीकत देखने के उद्देश्य से विश्व के आठ देशों में भारत की ओर से नियुक्त राजदूतों ने भ्रमण किया था। इस शिष्ट मंडल में आयरलैंड के अखिलेश मिश्र, जेनेवा के इंद्रमणि पांडेय, जार्डन के अनवर हलीम, नेपाल के नवीन श्रीवास्तव, न्यूजीलैंड की नीता भूषण, कजाकिस्तान की शुभदर्शिनी त्रिपाठी, दक्षिण कोरिया के अमित कुमार व संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त राजदूत दिनकर अस्थाना शामिल रहे।
शिष्ट मंडल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में बनाए गए 50 बेडेड मैटरनिटी विंग में महिलाओं के इलाज की दिशा में किए गए कार्य की जानकारी ली। ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, आक्सीजन प्लांट, आइसीयू, बर्न यूनिट, हेल्थ एटीएम का निरीक्षण कर सेवाओं को परखा।
गेहूं के डंठल से निर्मित कलाकृतियों से दिखे प्रभावित
बी-2 बाजार के निरीक्षण के दौरान ओडीओपी के तहत गेहूं के डंठल से निर्मित कलाकृतियों से शिष्ट मंडल के सदस्य काफी प्रभावित दिखे। कलाकृतियों की खरीदारी भी की थी। कलेक्ट्रेट परिसर में स्वास्थ्य, आइसीडीएस, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, कृषि, रेशम, उद्यान, मुख्यमंत्री आवास योजना, मत्स्य विभाग, गन्ना विकास विभाग, एनआरएलएम व शिक्षा विभागों की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।