बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे यूपी के दो और लड़के; कैसे रची हत्या की साजिश?
baba siddique murder case मुंबई पुलिस बीते सोमवार को बहराइच के गंडारा निवासी हरीश को पूछताछ के लिए लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि हरीश पुणे में कबाड़ खरीदने का काम करता था। गोलीकांड के दोनों आरोपित धर्मराज व शिवा उसके संपर्क में बताए जा रहे हैं। मुंबई में रहते हुए ही वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आए थे।
जागरण संवाददाता, बहराइच। मुंबई के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या के बाद कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के गंडारा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का लिंक तलाश रही मुंबई पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिल ही गई। गांव निवासी युवकों के माध्यम से ही आरोपितों को पैसा व मोबाइल उपलब्ध कराया गया था। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया।
सोमवार को गंडारा निवासी हरीश को मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि हरीश पुणे में कबाड़ खरीदने का काम करता था। गोलीकांड के दोनों आरोपित धर्मराज व शिवा उसके संपर्क में बताए जा रहे हैं। मुंबई में रहते हुए ही वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आए थे।
यही नहीं मामले में धर्मराज कश्यप के चचेरे भाई अनुराग कश्यप की भी अहम भूमिका मिलने के बाद मुंबई पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी। नाम न छापने की शर्त पर पुलिस के एक आलाधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि हरीश कुमार ने शिवा और धर्मराज को कुछ दिन पहले पैसे व मोबाइल खरीदकर दिया था।
कुरला के मकान में रची गई हत्या की साजिश
यही नहीं मुंबई के कुरला इलाके में उसे किराए का मकान दिलाने के बाद बाबा सिद्दीकी की रेकी करने के लिए बाइक भी उपलब्ध कराई गई थी। इसी किराए के मकान में हत्या की साजिश रची गई और तीनाें शूटर गुरमैल, शिवा और धर्मराज यहीं रुकते थे और खाना खाने के बाद बाबा सिद्दीकी की रेकी के लिए निकल जाते थे। फिलहाल, हरीश व अनुराग को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया है।मुंबई पुलिस धर्मराज के भाई से कर रही पूछताछ
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल धर्मराज कश्यप का छोटा भाई अनुराग कश्यप बीते मुहर्रम में ताजिया विवाद के दौरान छेड़खानी के आरोप में जेल जा चुका है। अनुराग से मुंबई पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके अलावा दो और लोगों से पूछताछ चल रही है। पुलिस के राडार पर वे तीन लाेग हैं, जिनके खाते में कुछ समय पहले 50-50 हजार रुपये आए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।