Move to Jagran APP

मुंह में खून... शि‍कार को बेताब, Photos में देखि‍ए प‍िंजरे में कैद आदमखोर भेड़िये का डरावना रूप

बहराइच जिले के महसी के 40 गांवों में भेड़िए की दहशत कायम है। नौ बच्चों समेत दस लोग भेड़िए चार का निवाला बन चुके हैं। 37 लोग घायल हो चुके है। मंगलवार की सुबह वन विभाग ने घेराबंदी कर एक और मादा भेड़िए को पकड़ लिया। नर भेड़िया फिर चकमा देकर निकल गया। वन विभाग का कहना है कि लगातार कॉम्‍ब‍िंग की जा रही है।

By Vinay Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 10 Sep 2024 12:49 PM (IST)
Hero Image
वन व‍िभाग के प‍िंजरे में कैद आमदखोर भेड़िया।
डि‍जि‍टल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। यूपी के बहराइच ज‍िले में वन व‍िभाग की टीम को बड़ सफलता हाथ लगी है। वन व‍िभाग की टीम ने एक और आदमखोर भेड़िये को पकड़ ल‍िया है। प‍िंजरे में कैद क‍िया गया पांचवां भेड़िया बहुत ही खूंखार बताया जा रहा है। उसके मुंह में खून लगा था। प‍िंजरे में कैद होने के बाद वह लगातार उससे न‍िकलने की कोशि‍श करता रहा और शि‍कार करने को बेताब द‍िखा।

बहराइच जिले के महसी के 40 गांवों में भेड़िए की दहशत कायम है। नौ बच्चों समेत दस लोग भेड़िए चार का निवाला बन चुके हैं।

मंगलवार की सुबह वन विभाग ने घेराबंदी कर एक और मादा भेड़िए को पकड़ लिया। नर भेड़िया फिर चकमा देकर निकल गया।

वन विभाग का कहना है कि लगातार कॉम्‍बिंग की जा रही है। मुख्य वन संरक्षक रेणू सिंह प्रभावित गांव में कैंप कर रही हैं। भेड़िए के पकड़े जाने के बाद लोगों राहत जरूर मिली है, बावजूद इसके ग्रामीणों में खौफ बरकरार है।

प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है कि पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। अन्य भेड़ियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bahraich Wolf Attack: बहराइच में पकड़ा गया एक और आदमखोर भेड़िया, अब तक 10 लोगों को बना चुका है शिकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।