Bahraich News : धरी रह गई तैयारियां, कई घंटे तक चलता रहा बवाल- पुलिस ने दिखाई होती मुस्तैदी तो नहीं होते ऐसे हालात
घटना के बाद महाराजगंज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के पांच घंटे बाद भी मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। उपद्रव के बाद श्रद्धालु विसर्जन न करने की बात कहकर प्रतिमा गांव की ओर वापस लेकर चल दिए। आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व चेयरमैन राजेश निगम के नेतृत्व में श्रद्धालु धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक यहां भी प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया।
संसू, महसी (बहराइच) त्योहारों काे शांतिपूर्ण निपटाने को लेकर जिला प्रशासन पहले से ही तैयारी करने लगता है, लेकिन महसी के महाराजगंज कस्बे में पुलिस व प्रशासन की तैयारियां धरी रह गई। पुलिस की सजगता पर भी सवाल उठ रहे हैं। मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा किए गए पथराव व फायरिंग के बाद हालात बिगड़ गए।
पुलिस पर श्रद्धालुओं काे पीटने का आरोप है। लाठीचार्ज के बाद लोग आक्रोशित हो गए। जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू करने में जुट गए। समाचार लिखे जाने तक मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
15 से अधिक लोग घायल
हरदी थाना के महाराजगंज कस्बे से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए जुलूस में जा रहे थे। कस्बे में अब्दुल हमीद के घर के सामने जुलूस के पहुंचते ही मूर्तियों पर पथराव शुरू हो गया। इसका जब श्रद्धालुओं ने विरोध किया तो उपद्रवियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए।घटना के बाद महाराजगंज में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के पांच घंटे बाद भी मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। उपद्रव के बाद श्रद्धालु विसर्जन न करने की बात कहकर प्रतिमा गांव की ओर वापस लेकर चल दिए। आरोपितों पर कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर पूर्व चेयरमैन राजेश निगम के नेतृत्व में श्रद्धालु धरने पर बैठ गए। समाचार लिखे जाने तक यहां भी प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया।
पूरे जिले में रोका गया विसर्जन जुलूस
मामले की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में जगह-जगह विसर्जन जुलूस को रोक दिया गया। शहर में मेडिकल कालेज के सामने मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मौके पर कई थानों की पुलिस व पीएसी तैनात है। डीएम-एसपी समेत कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रहे हैं।फायरिंग में एक युवक की मौत
हरदी थाना के महाराजगंज कस्बा में विसर्जन जुलूस पहुंचने के दौरान जब अब्दुल हमीद के घर के सामने से जुलूस निकल रहा था तो लोग जयकारा लगा रहे थे। इस दौरान मूर्तियों पर पथराव किया गया। विरोध करने पर उपद्रवियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें रामगांव थाना के रेहुआ मंसूर गांव निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए।यह भी पढ़ें : UP News : प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी; एक की मौत- सीएम योगी बोले; दोषी नहीं बचेंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।