Move to Jagran APP

Bahraich News : गोलीकांड के आरोपियों के नेपाल भागने की आशंका, बॉर्डर पर भी बढ़ाई गई चौकसी- पुलिस टीमें दे रहीं दबिश

फिलहाल इस मुद्दे पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं इलाके में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस का दावा है अब क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।

By Arun Dixit Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 15 Oct 2024 10:26 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने सलमान नामक युवक को चिह्नित किया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जासं, बहराइच। मूर्ति विसर्जन में बवाल की रूपरेखा तैयार करने के साथ युवक को गोली मारकर हत्या करने के आरोपितों के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपित सलमान का नेपाल से नाता है।

रामगांव के रेहुआ मंसूर निवासी 22 वर्षीय रामगोपाल मिश्र की रविवार को विसर्जन जुलूस के दौरान बर्बरतापूर्वक पिटाई व गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सलमान नामक युवक को चिह्नित किया है। बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपित सलमान का नेपाल में पहले से ही ठिकाना है। वह महाराजगंज से ज्यादा नेपाल में शरण लिए रहता है।

कई टीमें दे रहीं दबिश 

घटना के बाद से फरार आरोपितों की तलाश में पुलिस, एसओजी समेत कई अन्य टीमें लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अभी तक किसी के पकड़े जाने की सूचना पुलिस अधिकारियों ने नहीं दी है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सलमान अन्य आरोपितों के साथ नेपाल भागने में शायद सफल हो चुका है।

फिलहाल इस मुद्दे पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। वहीं इलाके में शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए भी पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही है। पुलिस का दावा है अब क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।  

एडीजी जोन ने लिया नेपाल सीमा की सुरक्षा का लिया जायजा

(बहराइच) अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जाेन गोरखपुर डा. केएस प्रताप कुमार ने मंगलवार को नानपारा कोतवाली, भारत-नेपाल सीमा व रुपईडीहा थाने का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों के साथ बैठक की। एडीजी जोन ने कोतवाली नानपारा के मालखाना, आइजीआरएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मेस व कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीओ प्रद्युम्न कुमार व कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह को सतर्क रहने के साथ लगातार क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए। यहां से रुपईडीहा पहुंचकर एडीजी ने नेपाल बार्डर व आइसीपी इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का निरीक्षण कर प्रभारी सुधीर कुमार से वाहनों के आने-जाने के रास्ते व होने वाले कार्यों की जानकारी ली।

एसएसबी व पुलिस कर्मियों से नेपाल व भारत आने-जाने वाले यात्रियों की सतर्कता से जांच के निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय, सीओ सिटी गोंडा विजय कुमार, रुपईडीहा एसओ शमशेर बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।