Bahraich: बीस दिन झोलाछाप ने किया इलाज, बालिका का काटना पड़ा पैर, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान; FIR दर्ज
Bahraich News झोलाछाप की लापरवाही से मोतीपुर इलाके में बालिका का एक पैर काटने के मामले आरोपित चिकित्सक पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी थी लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती करती रही। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए।
By Santosh SrivastavaEdited By: Nirmal PareekUpdated: Wed, 17 May 2023 12:49 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बहराइच : झोलाछाप की लापरवाही से मोतीपुर इलाके के दौलतपुर निवासी बालिका का एक पैर काटने के मामले आरोपित चिकित्सक पर कार्रवाई को लेकर पीड़ित ने थाने पर तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस मामले में लीपापोती करती रही। सोमवार को पीड़ित बालिका के पिता ने डीएम से इंसाफ की गुहार लगाई, जिस पर डीएम ने तत्काल सीएमओ को कार्रवाई के आदेश दिए थे।
अब मामले को शासन ने भी संज्ञान लिया है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आरोपी चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ अस्पताल को सीज करने के निर्देश दिए। उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर इसे शेयर किया है। मामले को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
मोतीपुर इलाके के ग्राम दौलतपुर निवासी अरविंद गुप्त की बेटी रिम्मी को 10 जनवरी को वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गईं। त्वरित इलाज के लिए वह रामपुर धोबियाहार स्थित रामपुर पाली क्लीनिक एंड हेल्थ केयर सेंटर लेकर पहुंचे। क्लीनिक चला रहे राकेश यादव ने बेटी का इलाज किया।
20 दिन तक उसका इलाज करने के दौरान उन्होंने डेढ़ लाख रुपये ले लिया। इसके बाद भी बेटी की हालत में कोई सुधार न होने पर जब शिकायत की तो उसे रेफर कर दिया। लखनऊ मेडिकल कालेज में चिकित्सकों ने बेटी का परीक्षण करने के बाद गलत इलाज किए जाने की बात कही। बालिका की जान बचाने के लिए चिकित्सकों को उसका एक पैर काट दिया।
मंगलवार को दैनिक जागरण ने बीस दिन झोलाछाप ने किया इलाज बालिका का काटना पड़ा पैर शीर्षक से खबर प्रकाशित की है। इसके बाद खैरीघाट पुलिस हरकत में आई और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
आरोपित चिकित्सक के खिलाफ खैरीघाट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। अस्पताल को भी सीज कराया जा चुका है। मामले की जांच कराई जा रही है।- डा.दिनेशचंद्र, जिलाधिकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।