Bahraich Violence: 14 दिन के लिए जेल गए हत्याकांड के 5 आरोपित, अब तक 61 गिरफ्तार; कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज
बहराइच में हुई हिंसा और हत्या के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपितों को शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम आवास पर लाया गया। सभी आरोपितों को 17 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस पूरे प्रकरण में 13 मुकदमों के तहत अब तक 61 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीजेएम प्रतिभा चौधरी ने सभी को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।
जागरण संवाददाता, बहराइच। महाराजगंज में रविवार को हुई युवक रामगोपाल मिश्र की हत्या व हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपितों को शुक्रवार सुबह सीजेएम आवास पर पेशी के लिए लाया गया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सभी आरोपितों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। पूरे मामले में अब तक 13 मुकदमे दर्ज कर 61 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दो आरोपितों पर पुलिस टीम पर फायर झोंकने का मुकदमा नानपारा कोतवाली में दर्ज किया गया है।
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजगंज में रविवार को मूर्ति विसर्जन के दाैरान हुए बवाल में छह हत्यारोपितों रिंकू उर्फ सरफराज, तालिब उर्फ सबलू, अब्दुल हमीद, फहीम व अफजल को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें रिंकू उर्फ सरफराज व तालिम उर्फ सबलू पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए थे।
शुक्रवार को सभी आरोपितों को जिला न्यायालय में पेश किया जाना था, लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक ने सीजेएम से वार्ता कर सभी आरोपितों की उनके आवास जजेज कालोनी ले-जाकर पेशी करवाई। सीजेएम प्रतिभा चौधरी ने सभी को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया। थानाध्यक्ष हरदी कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिनों की जेल हुई है। उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था।
शुक्रवार का दिन होने के चलते मस्जिदों के आसपास पुलिस, पीएसी के जवान तैनात किए गए थे। स्वयं डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ल पैदल मार्च कर लोगो में सुरक्षा की भावना जगा रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।