यूपी के इस जिले में बढ़ा BSNL का क्रेज, एक महीने में 3 हजार लोगों ने पोर्ट कराया सिम; नए SIM Card का स्टॉक खत्म
बीते जून महीने से ही रिलायंस जियो वोडाफोन व एयरटेल समेत अन्य निजी टेलीकाम कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम लगभग 20 फीसदी महंगे कर दिए थे। इन कंपनियों के दाम बढ़ने के बाद बीएसएनएल की ओर एक बार फिर उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए बीते जुलाई माह में लगभग तीन हजार उपभोक्ताओं ने जियो समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल नंबर को पोर्ट करा लिया है।
प्रभंजन शुक्ल, बहराइच। रिचार्ज की बढ़ती दर को देखते हुए अब निजी कंपनियों के सिम से उपभोक्ताओं का मोहभंग शुरू हो गया है। एक महीने के अंदर ही लगभग तीन हजार लोगों ने अपने सिम बीएसएनएल में पोर्ट करा दिए हैं। इसके साथ ही 14 हजार के करीब नए सिम भी बिक चुके हैं।
बीते जून महीने से ही रिलायंस जियो, वोडाफोन व एयरटेल समेत अन्य निजी टेलीकाम कंपनियों ने अपने रिचार्ज के दाम लगभग 20 फीसदी महंगे कर दिए थे। इन कंपनियों के दाम बढ़ने के बाद बीएसएनएल की ओर एक बार फिर उपभोक्ताओं का झुकाव बढ़ गया है। इसे देखते हुए बीते जुलाई माह में लगभग तीन हजार उपभोक्ताओं ने जियो समेत अन्य कंपनियों के मोबाइल नंबर को पोर्ट करा लिया है।
एक महीने में 14 हजार नए सिम बिके
बीएसएनएल अधिकारियों का कहना है कि एक माह में लगभग 14 हजार नई सिमकार्ड बेचे जा चुके हैं। इससे स्टाक समाप्त हाे चुका है। नए स्टाक की मांग मुख्यालय से की गई है। आते ही उसकी भी बिक्री शुरू करा दी जाएगी। इसी बीच दुकानदार भी रिटेलर बनने को आगे आ चुके हैं। सौ से अधिक जगहों से रिटेलर बनने के आवेदन कार्यालय में आ चुके हैं।भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से बीते कुछ समय में उपभोक्ताओं का झुकाव तेजी से बढ़ा है। इसे लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को भी बेहतर से बेहतर सेवा देने के निर्देश जारी किए गए हैं। नेटवर्क की समस्या को लेकर लोगों को परेशानी न हो, इसकी सख्त हिदायत दी गई है। - एके वर्मा, जिला दूरसंचार प्रबंधक
केवाईसी पर दिया जा रहा जोर
जूनियर टेलीकाम आफीसर वीके सिन्हा ने बताया कि बीएसएनएल की सिम चलाने वाले ग्राहकों की केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसे कार्यालय व रिटेलर के पास जाकर निश्शुल्क कराया जा सकता है। इसी तरह पुराने सिमकार्ड को भी बदला जा सकता है। अगर सिम ने काम करना बंद कर दिया है, उसके लिए मात्र 50 रुपये का शुल्क लेकर नई सिम जारी की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।