यूपी के दो जिलों में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर, मची अफरातफरी; एक जगह तालाब पर हो रहा था अवैध निर्माण
सीतापुर में भी महिला अस्पताल के पीछे तालाब की आंशिक हिस्से पर निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर की मदद से नगर पालिका परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को ढहा दिया। अवैध निर्माण की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) के माध्यम से जिलाधिकारी से की गई थी। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि जांच में निर्माण अवैध पाया गया था जिसे गिरा दिया गया है।
अवैध निर्माण पर चला पालिका का बुलडोजर
सीतापुर में भी महिला अस्पताल के पीछे तालाब की आंशिक हिस्से पर निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर की मदद से नगर पालिका परिषद ने पुलिस की मौजूदगी में शनिवार को ढहा दिया। अवैध निर्माण की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) के माध्यम से जिलाधिकारी से की गई थी।महमूदाबाद नगर के सिधौली मार्ग स्थित सरावगी टोला में अस्पताल के पीछे तालाब की आंशिक भूमि पर इंदौरा के शिवम सिंह पुत्र संजय सिंह द्वारा अवैध कब्जाकर मकान बनाने की शिकायत जिलाधिकारी से जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई थी। शिकायत की जांच एसडीएम ने क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो से कराई थी।
शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को नगर पालिका से अतिक्रमण लिपिक राम नरेश दर्जनों सफाईकर्मियों के साथ दो जेसीबी एक पोकलैंड लेकर मौके पर पहुंचे। नगर पालिका की टीम ने जेसीबी व पोकलैंड की मदद से तालाब पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया। एसडीएम शिखा शुक्ला ने बताया कि जांच में निर्माण अवैध पाया गया था, जिसे गिरा दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।