भेड़िया प्रभावित परिवारों से मिलने कल महसी आएंगे CM योगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन; जानें पूरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को भेड़ियों के हमले से प्रभावित महसी के परिवारों से मिलने आ रहे हैं। वे दोपहर 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से सिसैया चूरामणि स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे और अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वहां वह प्रभावित परिवारों से मिलेंगे और उनका हालचाल जानने के बाद अधिकारियों से भेड़िए को पकड़ने के आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
संवाद सूत्र, महसी (बहराइच)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को महसी में आगमन प्रस्तावित है। वे हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.30 बजे सिसैया चूरामणि स्थित हेलीपैड स्थल पहुंचेंगे। यहां पर भेड़ियों के हमले से प्रभावित परिवारों से भेंट, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
सायं 4.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने दी है।
इन अधिकारियों ने कार्यक्रम का लिया जायजा
विधायक सुरेश्वर सिंह, एसपी वृंदा शुक्ल, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह, बीडीओ हेमंत कुमार यादव ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियां देखी।यह भी पढ़ें- बहराइच में जारी है भेड़िए का आतंक, खूंखार जानवर ने एक और महिला को किया घायल; किसानों को हो रहा है नुकसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।