Move to Jagran APP

जिम्मेदारों का कारनामा, मृतक लिख रहे बैनामा

खलिहान नजूल व तालाबों की प्लाटिग कर मालामाल हो रहे भूमाफिया रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की कार्यशैली पर खड़े हुए सवाल

By JagranEdited By: Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:59 PM (IST)
Hero Image
जिम्मेदारों का कारनामा, मृतक लिख रहे बैनामा

बहराइच : सुनने में अपको अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से मृतक बैनामा लिख रहे हैं। बेशकीमती जमीन, परती, खलिहान, नजूल व तालाबों की प्लाटिग कर भू-माफिया मालामाल हो रहे हैं। जिम्मेदारों की मिलीभगत से भू-माफिया मृतकों से भी बैनामा कराने का कारनामा कर रहे हैं। सालों पहले मृत लोगों से फर्जी बैनामा व बिक्रीनामा दिखाकर जमीनों को हड़पने का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। ऐसे में पूरे मामले में रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं । केस एक : देहात कोतवाली क्षेत्र के फुटहा निवासी जयपत्तर यादव पुत्र वंशराज के बड़े भाई देशराज की मौत 1984 में हो गई थी। उनकी सड़क किनारे लगभग साढ़े चार बीघे बेशकीमती जमीन थी। भू-माफिया ने सात रुपये के स्टांप पर 1986 में मृतक से बिक्रीनामा दिखाकर जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। मामले की जांच होने के बाद आरोपितों पर मुकदमा लिखा गया।

केस दो : गोंडा जिले के कटरा थाना क्षेत्र के शाहजोत निवासी सोनम को फर्जी बैनामा कर छह लाख में जमीन बेचने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी की गई। पीड़िता की तहरीर पर दरगाह पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

दरगाह थाना क्षेत्र के बक्शीपुरा में गाटा संख्या 118 सरकारी अभिलेखों में तालाब दर्ज है। इस जमीन का फर्जी बिक्रीनामा तैयार कर भू-माफिया ने कब्जा कर प्लाटिग करा डाली और लाखों का वारा न्यारा किया, जबकि सुप्रीमकोर्ट का आदेश है कि तालाब की नवैयत नहीं बदली जा सकती।

केस तीन : दरगाह शरीफ के ग्राम पहाड़ा फक्कड़ के दिवंगत हो चुके दशरथ, गंगाप्रसाद व जानकी प्रसाद पुत्रगण मोहन के स्थान पर दूसरे को खड़ा कर वर्ष 2017 में बेशकीमती भूमि का फर्जी बैनामा करा लिया, जबकि इन लोगों की मौत एक साल पहले ही हो गई थी। इसकी जानकारी होने पर भूमि की दावेदार मृतकों की भाभी तारादेवी पत्नी स्व. सुंदरलाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की जानकारी नहीं है। जांच कराई जाएगी। जो लोग इसमें संलिप्त पाए जाएंगे, उनको चिह्नित कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

प्रदीप कुमार, सीआरओ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।