Move to Jagran APP

Bijli Bill : यूपी के लोगों को अब भारी भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा, नहीं आएगा गलत बिल- विभाग ने निकाला यह तरीका

UP News in Hindi जिले में मीटर रीडर अपने मनमानी तरीके से बिल को निकालते रहे है। उनकी कई शिकायतें भी सामने आती रही लेकिन इन सब पर अब पूरी तरह रोक लगेगा। अब हर मीटर रीडर के साथ विभाग का एक कर्मचारी होगा। जिसको सुपरवाइजर के नाम से बुलाया जाएगा। इस एप से लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Published: Mon, 01 Jul 2024 10:08 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 10:08 PM (IST)
ऐप से विभाग के साथ उपभोक्ताओं को भी मिलेगी सहूलियत

राहुल यादव, बहराइच। कोई बिजली चोरी कर रहा है तो किसी का बिल ज्यादा आ रहा है। कहीं मीटर रीडर बिल नहीं बना रहा है तो कहीं समय से नहीं पहुंच रहा है। ऐसे तमाम कमियों पर शिकंजा कसने के लिए बिजली विभाग ने असिस्टेंट मीटर रीडिंग ऐप लांच किया है। इस एप से उपभोक्ता व विभाग दोनों को सहूलियत मिल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, ऐप के अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे है।

जब मीटर रीडर बिल निकालेगा तो उसके साथ मौजूद कर्मचारी उस मीटर का पूरा डाटा भरेगा। उससे यह पता चलेगा कि इस मीटर में लोड अधिक है, या बिजली चोरी हो रही है या फिर कोई अन्य खामियां है। जैसे ही कोई कमी पता चलेगी और कर्मचारी असिस्टेंट मीटर रीडिंग ऐप में अपलोड करेगा। वैसे ही सूचना अधिकारियों के कंप्यूुटर में पहुंच जाएगी। हर सुपरवाइजर का आईडी पासवर्ड बनाया गया है।

असिस्टेंट मीटर रीडिंग ऐप के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। शिकायतों में भी कमी हुई है। उपभोक्ताओं को भार बढ़वाने के लिए दौड़ना नहीं पड़ेगा। इससे उपभोक्ताओ को काफी सहूलियत मिल रही है।

सत्य प्रकाश, अधीक्षण अभियंता

ऐसी मिलती रहीं शिकायतें

-मीटर रीडर बिल नहीं बनाने आता है।

-मीटर रीडर गलत बिल बना देता है।

- मीटर रीडर बिल सही कराने के नाम पर सेटिंग करते है।

-उपभोक्ता को मीटर खराब होने की बात कह कर परेशान करते है।

ऐप से यह रहा फायदा

- 5544 उपभोक्ताओं का 7731 किलोवाट लोड बढ़वाया गया है।

- 268 उपभोक्ताओं का टैरिफ बदला गया है।

- 145 उपभोक्ताओं का मीटर लगवाया गया है।

- 1562 उपभोक्ताओं के घर के अंदर लगे मीटर को बाहर लगवाया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.