बिजली का बिल ज्यादा आ रहा, 1912 पर नहीं मिल रहा कोई समाधान... अब आगे क्या? ये खबर करेगी हर कंफ्यूजन दूर
बिजली से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब और भी आसान हो गया है। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्य प्रकाश ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायत 1912 पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज होते ही संबंधित एक्सइएन के पास पहुंच जाएगी और समाधान के लिए टीमें लगा दी जाएंगी। बिल सुधार के लिए यूपीपीसीएल डॉट ओआरजी पर जाकर बिल सुधार आप्शन में अप्लाई कर सकते हैं।
-
मेरा मीटर जल गया था तो दूसरा मीटर लगवाया, लेकिन बिजली का बिल अधिक आ रहा है? - रजनी मौर्य, हरिहरपुर रैकवारी
-
मिर्जापुर में चारों ओर बशीरगंज फीडर से सप्लाई दी जाती है, लेकिन कुट्टी व मिर्जापुर गांव में रिसिया की सप्लाई आ रही है, जिससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है? - आशीष कुमार मौर्य, रामगांव
-
शहर के चुंगीनाका से हीरो एजेंसी के बीच तार लटक रहे हैं, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। समस्या कब दूर होगी? - सुरेंद्र कुमार, मुहल्ला घसियारीपुरा
-
मेरा मीटर तेज चल रहा है। एसडीओ कैसरगंज व 1912 पर शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ? -राकेश कुमार गुप्त, कैसरगंज
-
रिसिया पावर हाउस के मटेरा फीडर से जुड़े अचाकपुर गांव में ट्रांसफार्मर क्षमता से कम व जर्जर तार होने के कारण आए दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है। समाधान कैसे होगा? - अरविंद कुमार, अचाकपुर भगवानपुरमाफी
-
जर्जर तार बदलने के लिए कई बार एसडीओ को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई? - राहुल तिवारी, पयागपुर
-
प्राथमिक विद्यालय पयागपुर द्वितीय में लोहे का पोल लगा हुआ है। कभी भी बच्चे करंट की चपेट में आ सकते हैं। इसका समाधान कब होगा? - विनोद पांडेय, शिक्षक
-
मेरा एक किलोवाट का कनेक्शन था। पहले दो और फिर चार किलोवाट कर दिया गया, ऐसा क्यों? - संतोष कुमार, पानी टंकी
-
बिजली सप्लाई बहुत ही खराब है। फाल्ट होने के बाद आठ घंटे तक कोई सुनवाई नहीं होती है? - विनय मिश्र, कालीमिश्रपुरवा पयागपुर
-
11 अप्रैल 2024 को मैंने अपनी पत्नी के नाम कनेक्शन लिया था। जब बिल आया तो उसमें पति के स्थान पर मेरे नाम के बजाय किसी आशीष का नाम दर्ज है? - अशोक श्रीवास्तव, जरवल कस्बा
-
छह महीने पहले पोल लगाने के लिए एसडीओ को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं? - मोहित त्रिपाठी, पयागपुर
-
20 साल पहले मैंने अपनी आटा चक्की का कनेक्शन कटवा दिया था, लेकिन एक साल पहले चार लाख की आरसी कटकर आ गई, क्या करें? - डा. अरशद रईस, कैसरगंज