Move to Jagran APP

Bahraich News: नेपाल बॉर्डर से Thar के साथ चार ठग गिरफ्तार, फर्जी खाता खुलवाकर करते थे ठगी

यूपी के बहराइच ज‍िले में नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से थार वाहन व लैपटॉप समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। आरोपी टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कराते थे। इसके बाद ठगी को अंजाम देते थे।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 01 Aug 2024 01:15 PM (IST)
Hero Image
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आरोपितों की जानकारी देते एएसपी ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी। जागरण
जागरण संवाददाता, बहराइच। नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी व रुपईडीहा पुलिस ने बुधवार को चार ठगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से थार वाहन व लैपटॉप समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. वृंदा शुक्ल के दिशा-निर्देशन में रुपईडीहा एसओ शमसेर बहादुर सिंह व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बुधवार को थाना गेट के सामने नेपाल की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रही थार वाहन यूपी 40 बीसी 7374 को थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान रोका।

वाहन में चार लोग सवार थे। जांच के दौरान पता चला कि सभी साइबर ठग हैं, जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम देते हैं।

बरामद किया गया सामान

आरोपितों के पास से महिन्द्रा थार वाहन के अलावा एक लैपटाप, 13 मोबाइल फोन, फेक आईडी पर बने 49 सिम कार्ड, 46,320 रुपये, 10 विभिन्न बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड, पावरबैंक, चार्जर व इयरबड सामान भी बरामद किया गया।

ऐसे करते थे ठगी का काम

आरोपितों ने बताया कि टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी खाते खुलवाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कराते थे। गेमिंग एप रम्मी, आक्टा एफएक्स आदि पर पैसे जीतने वाले लोगों को टेलीग्राम ग्रुप/चैनलों के माध्यम से संपर्क कर उन्हें क्यूआर कोड उपलब्ध कराते थे, जिसमें प्रतिदिन 50 हजार से एक लाख तक की धनराशि मंगवाते थे। इस कार्य के लिए आरोपित प्रति खाता पांच से 10 हजार रुपए लेते थे।

पकड़े गए आरोपियों के नाम

ठगी के मामले में पकड़े गए आरोपितों की पहचान मुहम्मद आरिफ निवासी शेखदहीर थाना कोतवाली देहात, फैज खान निवासी नाजिरपुरा व मुहम्मद असरफ निवासी बंजारीमोड़ नगर कोतवाली, उसामा बेग निवासी फखरपुर के रूप में की गई।

यह भी पढ़ें: Bahraich News: सामूहिक दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20-20 साल की सजा, 70-70 हजार रुपए का जुर्माना

यह भी पढ़ें: Bahraich News: गर्मी में छत पर सो रहे दो भाइयों को सांप ने काटा, दोनों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।