Move to Jagran APP

Bahraich News: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बाइक व पिकअप की टक्कर में पत‍ि-पत्‍नी सह‍ित दो बच्चो की दर्दनाक मौत

Bahraich News बहराइच में बाइक और प‍िकअप की भ‍िड़ंत में बाइक सवार दंप‍ति सह‍ित दो बच्‍चों की मौत हो गई। वहीं चार अन्‍य घायल बच्‍चों का इलाज चल रहा है। दंपत‍ि बाइक से अपने छह बच्‍चों को लेकर जा रहा था।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Tue, 31 Oct 2023 11:59 AM (IST)
Hero Image
Bahraich News: बहराइच में भीषण सड़क हादसा
जेएनएन, बहराइच। छह बच्चों और पत्नी को ससुराल लेकर जा रहे युवक की बाइक और पिकअप वाहन में रात को टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही दंपती की मौत हो गई, जबकि आठ व एक माह की बेटी ने लखनऊ ले जाते समय दम तोड दिया। चार बच्चों का इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने घटना का निरीक्षण किया।

रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत काजीजोत अकेलवा बाजार निवासी दुर्गेश की ससुराल हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम करेहना में है। सोमवार रात को दुर्गेश बाइक से अपनी पत्नी शकुंतला और छह बच्चों को बैठाकर ससुराल कनेहरा जा रहा था। कोतवाली देहात अंतर्गत नानपारा बाईपास सब्जी मंडी के पास त्रिमुहानी रोड पर रात 10.30 बजे पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी। पति और पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक सवार छह बच्चे लक्ष्मी (12), कोमल (09), मनीषा (6), सजल (08), शिवांगी (4) और रागिनी (एक माह) घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। रात 11बजे अस्पताल चौकी में तैनात सिपाही अखिलेश कुमार वर्मा, नीलेश ने तत्काल एंबुलेंस से बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान डा शिवम मिश्र ने रागिनी और सजल को लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में रागिनी की मौत हो गई। अन्य का इलाज चल रहा है।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने जिला अस्पताल पहुंच कर भर्ती बच्चों का हाल जाना। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि एक बाइक पर आठ लोग सवार थे। हादसे में दंपती और बेटी की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी

यह भी पढ़ें: Accident In UP: हरदोई में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 15 दिनों तक BJP का ताबड़तोड़ प्रचार, नड्डा रीवा तो PM मोदी रतलाम में करेंगे पहली चुनावी सभा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।