Bahraich: प्रकृति की छांव में मनाएं क्रिसमस व नव वर्ष, स्वागत को तैयार कतर्निया वन्य जीव प्रभाग; बोट सफारी का भी लें आनंद
New Year 2024 पर्यटन परिसर के अंदर वाहन पार्किंग शुल्क मोटरसाइकिल/ स्कूटर 40 रुपये थ्री व्हीलर वाहन 80 रुपये कार-जीप व अन्य हल्के चौपहिया वाहन 200 रुपये व मिनी बस 400 रुपये है जबकि बड़ी बस का प्रवेश निषेध किया गया है। डारमेट्री का किराया प्रति बेड 150 व थारू हट का किराया 800 से लेकर एक हजार रुपये तक है।
मुकेश पांडेय, बहराइच। New Year Celebration: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग क्रिसमस और नव वर्ष के स्वागत को आतुर है। पर्यटक भी प्रकृति की छांव में नया वर्ष मनाने को लालायित हैं। यही कारण है कि कतर्निया वन्य जीव प्रभाग में स्थित सरकारी एवं निजी क्षेत्र के गेस्ट हाउस फुल हैं। यहां आने वाले पर्यटकों का रोमांच बाघ, तेंदुआ, हाथी और गैंडों की साइटिंग के साथ कुलांचे भरते हिरन, गेरुआ में अठखेलियां करती डाल्फिन और धूप सेंकते घड़िया, मगरमच्छ, कछुए बढ़ाएंगे।
शुल्क में कमी, बाघों और हाथियों की बढ़ी तादाद देशी-विदेशी सैलानियों को कतर्निया की वादियों की ओर आकर्षित रही हैं। यही कारण है कि कतर्निया पर्यटकों से गुलजार हो रहा है। ईको टूरिज्म विभाग के मोतीपुर स्थित तीन थारू हट, 12 बेड की डारमेट्री, ककरहा के चार एवं कतर्नियाघाट के छह थारू हट अगले दस दिन के लिए बुक हैं।वन विभाग के पास मोतीपुर, ककराह व कतर्निया स्थित दो-दो कमरे के गेस्ट हाउस तथा दो लेपर्ड कैप वीवीआइपी अतिथियों से गुलजार होंगे। निजी क्षेत्र में छह गेस्ट हाउस हैं, जो फुल हो चुके हैं।
16 वाहन और 11 गाइड कराएंगे पर्यटन
कतर्नियाघाट में जंगल सफारी के लिए वन निगम के पास पहले तीन टाटा जिनान बड़ी गाड़ियां थी, लेकिन इस बार जिनान की संख्या छह हो गइ हैं। इसके अतिरिक्त ईडीसी की प्राइवेट गाड़ियों की संख्या 11 है। गाइडों की संख्या भी 11 है। गाइड की दैनिक मजदूरी प्रति टूर पर चार सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये कर दिया गया है।जंगल सफारी के साथ पर्यटक बोट सफारी का भी आनंद ले सकेंगे। क्लोजर खत्म होने से गेरुआ नदी पानी से लबालब है, जिसमें जलीय जीवों की अठखेलियाें से कतर्नियाघाट की सुंदरता खिल उठी है।
सफाई पर विशेष ध्यान
रेंजर अनूप कुमार ने बताया कि कतर्नियाघाट में इस बार सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिसके लिए पर्यटकों के प्रवेश शुल्क में प्रति व्यक्ति पांच रुपये का शुल्क और जोड़ा गया है, जो सफाई के लिए ईडीसी में जमा होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।