155 लीटर अवैध शराब बरामद, दो महिला समेत सात गिरफ्तार
बहराइच) : रविवार को रामगांव व नानपारा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 155 लीटर अवैध शराब बरा
By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Feb 2018 11:04 PM (IST)
बहराइच) : रविवार को रामगांव व नानपारा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 155 लीटर अवैध शराब बरामद किया। कारोबार में लिप्त दो महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर 1000 लीटर लहन नष्ट कराया गया। मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया।
रामगांव थाना प्रभारी ब्रह्मानंद ¨सह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग अवैध शराब तैयार कर रहे हैं। उन्होंने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ छापेमारी की। छापेमारी में अलग-अलग स्थानों से 115 लीटर तैयार शराब व 1000 लीटर लहन बरामद की। बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए। एसओ ने बताया की थाना क्षेत्र के गड़वा निवासी मनीषा पत्नी अशोक कुमार, लचका देवी पत्नी कालीप्रसाद के कब्जे से 20-20 लीटर शराब बरामद हुई। ¨झगहा के नेबुवारी निवासी राजू पुत्र महादेव, सुरेश पुत्र छोटेलाल के कब्जे से 60 लीटर व अनुज कुमार पुत्र पवन कुमार के कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की। शराब बनाने के उपकरण के साथ बड़ी मात्रा में लहन बरामद किया। एसओ ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी टीम में एसआई चंद्रपाल यादव, शैलेंद्र कुमार, राम सजीवन निषाद, कांस्टेबल इंद्र कुमार तिवारी, राजकुमार यादव, रोशन प्रसाद, सुरेंद्र मौर्या, महेंद्र यादव, सादिक खां, सुधा भारती, कृष्णावती शामिल रहे। नानपारा पुलिस ने निबिया शाह मुहम्मदपुर में छापामारी की। मौके से 40 लीटर तैयार शराब बरामद हुई।भारी मात्रा मात्रा में लहन बरामद हुई। इसे नष्ट करा दिया गया। कोतवाली नानपारा के माघी गांव निवासी राधेश्याम व निबिया शाहमुहम्मदपुर निवासी नान्हें को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।