Move to Jagran APP

Bijli Bill : चोरी की बिजली से बना रहे थे आइसक्रीम, अचानक पहुंच गई विजिलेंस टीम- फिर लिया गया यह फैसला...

Bijli Bill Online गांव में ओमप्रकाश यादव भी छत से कटिया मारकर बिजली चोरी कर रहे थे। उनके घर भी छापेमारी कर चार किलोवाट बिजली चोरी की कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी ने बताया कि धनुही गांव में एलटी पोल से डायरेक्ट तार जोड़कर घर की बिजली चलाई जा रही थी। संचालक राम लक्ष्मण के घर छापेमारी कर चार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar Published: Sat, 29 Jun 2024 09:53 PM (IST)Updated: Sat, 29 Jun 2024 09:53 PM (IST)
छापामारी कर पकड़ी गई 30 किलोवाट चोरी की बिजली

संवाद सूत्र, बहराइच। चोरी की बिजली से संचालित हो रहे आरओ प्लांट व आईस्क्रीम फैक्ट्री के खिलाफ छापेमारी कर विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान टीम ने 30 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी करने वाले चार लोगों के खिलाफ टीम ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

केबल काट कर रहे थे चोरी

बिजली चोरी रोकने के लिए विजिलेंस टीम प्रभारी सुरेंद्र कुमार तिवारी अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि विश्वेश्वरगंज थाना क्षेत्र के पुरैना बाजार में चोरी की बिजली से आईस्क्रीम फैक्ट्री चल रही है। विजिलेंस टीम प्रभारी ने बताया कि सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम पहुंची तो देखा कि एलटी पोल से आई हुई सर्विस केबल को अपने छत के ऊपर कट लगाकर तीन फेस का एक अतिरिक्त केबल जोड़कर बिजली चोरी करके आईस्क्रीम फैक्ट्री चल रही थी।

छत से चोरी कर रहे थे बिजली 

टीम ने छापेमारी कर अवैध कनेक्शन को काटा और बिजली चोरी कर रहे मनीष कुमार यादव के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया। उन्होने बताया कि इसी गांव में ओमप्रकाश यादव भी छत से कटिया मारकर बिजली चोरी कर रहे थे। उनके घर भी छापेमारी कर चार किलोवाट बिजली चोरी की कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद टीम पयागपुर पहुंची और पयागपुर-इकौना मार्ग पर चोरी बिजली से संचालित हो रहे आरओ प्लांट पर छापेमारी की।

एलटी पोल से चुरा रहे थे लाइट  

छापेमारी के दौरान करीब सात किलोवाट की चोरी पकड़ी। संचालक उमेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। प्रभारी ने बताया कि धनुही गांव में एलटी पोल से डायरेक्ट तार जोड़कर घर की बिजली चलाई जा रही थी।

संचालक राम लक्ष्मण के घर छापेमारी कर चार किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। उन्होने बताया कि चारों जगहों के छापेमारी में कुल 30 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें : स्विमिंग पूल में डूब रहा था पिता, बाहर खड़ी बेटियां चिल्लाती रहीं- देखते ही देखते हो गई मौत- रौंगटे खड़े कर देगी घटना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.