Move to Jagran APP

जिला अस्पताल में बढ़ेंगे 60 बेड, बनेगा नर्सेस हॉस्टल

बहराइच : जिला अस्पताल में 60 शैया भवन का निमार्ण कराया जाएगा। नए सिरे से नर्सेस हॉस्टल भी बने

By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jun 2018 12:04 AM (IST)
Hero Image
जिला अस्पताल में बढ़ेंगे 60 बेड, बनेगा नर्सेस हॉस्टल

बहराइच : जिला अस्पताल में 60 शैया भवन का निमार्ण कराया जाएगा। नए सिरे से नर्सेस हॉस्टल भी बनेगा। मेडिकल कालेज का दर्जा पाने में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए शासन ने यह फैसला किया है। स्वास्थ्य विभाग के इस प्रस्ताव को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी मंजूरी दे दी है। जिसको लेकर भूमि अधिग्रहण के साथ अन्य औपचारिकताएं भी पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही बजट आवंटन के साथ ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

मेडिकल कॉलेज का निमार्ण कार्य भी तेजी से चल रहा है। बावजूद जरूरत के मुताबिक जिला पुरुष व महिला अस्पताल में 500 बेड नहीं है। बेडों की कमी मेडिकल कालेज संचालन में रोड़ा बन सकता है। जिसको लेकर एमसीआई पहले ही आपत्ति दर्ज करा चुका है। वर्तमान में पुरुष हॉस्पिटल में 170 व महिला में 99 बेड हैं, जबकि 100 शैया नया भवन तैयार हो चुका है। एनएचएम के बजट से बन रहे 100 शैया मैटरनिटी ¨वग के समायोजन के बाद भी पर्याप्त बेड पूरा नहीं हो रहा है। अब बेड की कमी को पूरा करने के लिए शासन ने 60 बेड के भवन निर्माण का फैसला किया है। इसके साथ ही नर्स हॉस्टल का भी निर्माण कराया जाएगा। मानक को पूरा करने के लिए दोनों भवनों का निर्माण महिला अस्पताल परिसर में बने पुराने भवनों को ढहाकर कराने का मसौदा तैयार किया जा रहा है। जिससे अन्य भवनों के निर्माण के लिए भी जरूरी जमीन उपलब्ध हो सके। सीएमएस की ओर से प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। एमसीआई की ओर से भी नए भवन के निर्माण को अपनी मंजूरी दे दी है। जून के अंतिम सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू होने को लेकर स्वास्थ्य महकमा सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर चुका है। अफसरों की माने तो जल्द ही बजट आवंटन हो जाएगा।

100 करोड़ है मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण की लागत

फसल अनुसंधान की अधिग्रहीत 10.5 एकड़ भूमि पर मेडिकल कालेज भवन का निर्माण कराया जा रहा है। यहां शैक्षिक भवन, प्रशिक्षुओं के लिए हॉस्टल व प्रशासनिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। प्रशिक्षुओं का क्लास रूम भी हाईटेक होगा। भवन निर्माण पर जहां 100 करोड़ खर्च होंगे,वहीं आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए 50 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया गया है।

दोनों अस्पतालों का भी होगा कायाकल्प

मेडिकल कालेज के भवन निर्माण के साथ ही जिला पुरुष व महिला हॉस्पिटल का भी कायाकल्प किया जाएगा। एमसीआई की तकनीकी टीम पिछले दिनों हॉस्पिटल की मानीट¨रग कर चुकी है। जिसके रिपोर्ट के आधार पर जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा। इन पर 20 करोड़ रुपए तक के खर्च का प्रावधान किया गया है।

इमरजेंसी व आईसीयू नहीं होंगे समायोजित

जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष का दस, हृदय वार्ड के 17 व चार अन्य बेड का समायोजन नहीं किया जाएगा। परिसर में इन वार्डों का संचालन पूर्व की ही तरह होता रहेगा। एमसीआई की ओर से इस बारे में शासन दी है। जिसके चलते बेड की समस्या पैदा हुई है।

बोले सीएमएस

मेडिकल कालेज के मानक को पूरा करने के लिए अब 60 बेड का भवन बनेगा। प्रोफेसर आवास व नर्सेस हॉस्टल का भी निमार्ण होना है। जिसकी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं।

डॉ. ओपी पांडेय

सीएमएस, जिला अस्पताल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।