Move to Jagran APP

UP News: बहराइच में ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, महिला-बच्चे की मौत; दो घायल

बहराइच में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 09 Nov 2024 01:01 PM (IST)
Hero Image
हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़। जागरण
 जागरण संवाददाता, रिसिया (बहराइच)। रिसिया के गोदनी बसाही स्थित सरिया मिल के पास बहराइच की ओर आ रही ओवर लोड ट्रक का पहिया अचानक फट गया। जिससे नानपारा की ओर जा रही मोटरसाइकिल चपेट मे आ गई। जिसमें महिला व एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्‍हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

रिसिया के गोदनी बसाही स्थित पारस सरिया मिल के पास नानपारा की ओर से बहराइच आ रही ट्रक का पहिया फट गया। बहराइच मोटर साइकिल से नानपारा जा रहे गुलाब चौहान (25), मां लालती (40), पुत्र अजीत (8) व आशीष (10) चपेट में आ गए। मोटर साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रक सरिया मिल के दीवार को तोड़ते हुए अंदर घुस गया।

इसे भी पढ़ें-प्रयागराज में वंदे भारत को डिरेल करने की साजिश! ट्रेन के सामने बाइक छोड़कर भागा युवक, टला हादसा

इस दुर्घटना में लालती और आशीष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुलाब चौहान और अजीत की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भिजवाया। मौके से ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे मे लिया गया है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें-IIT में प्रवेश छोड़ने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं दे सकेंगे जेईई एडवांस्ड

नशिकायतों के निस्तारण में बहराइच पुलिस प्रदेश में अव्वल

आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण में बहराइच पुलिस ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर एसपी ने आइजीआरएस शाखा में नियुक्त पुलिसकर्मियों की सराहना की है। आइजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण को शासन स्तर पर मानिटरिंग किया जाता है। गुणवत्ता परख निस्तारण के लिए पीड़ित से उनका पक्ष भी जाना जाता है।

वृंदा शुक्ल, एसपी बहराइच। जागरण


ऐसे में अक्टूबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज आम जनता से जुड़ी शिकायतों से संबंधित कुल प्राप्त 3874 शिकायतों को निर्धारित समय सीमा में सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। परिणामस्वरूप शासन से जारी माह अक्टूबर की मासिक मूल्यांकन में जिले की पुलिस को कुल 115 अंक में से शत प्रतिशत 115 अंक प्राप्त हुआ, जिससे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

जिले के सभी 23 थानों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर एसपी वृंदा शुक्ल ने आईजीआरएस के नोडल अधिकारी एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा व आईजीआरएस शाखा में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मियों एवं समस्त थानों की
सराहना की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।