Move to Jagran APP

एक्शन में आईं IPS वृंदा शुक्ल, युवतियों से छेड़खानी व दौड़ाकर पिटाई के मामले में नौ गिरफ्तार; कोतवाल लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दो दिन पहले बाजार गई युवतियों के साथ छेड़खानी करने व दौड़ाकर पिटाई करने के मामले में एसपी वृंदा शुक्ल ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 36 घंटे के भीतर आरोपितों को जेल भेज दिया है। इस साथ ही कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 24 Jul 2024 08:51 AM (IST)
Hero Image
युवतियों से छेड़खानी व पिटाई के आरोपितों को भेजा गया जेल
जागरण संवाददाता, बहराइच। दो दिन पूर्व कोतवाली नानपारा इलाके में बाजार गई युवतियों से छेड़खानी करने व विरोध पर उनकी पिटाई के मामले में एसपी ने सख्त रवैया अपनाया ताे नौ लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 36 घंटे के भीतर ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। सभी पर गैगेस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस ने की है।

जागरण ने इस संबंध में 21 जुलाई को 'दबंगई : छेड़खानी के बाद युवतियों को दौड़ाकर पीटा' शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। पूरे प्रकरण में लापरवाही को लेकर नानपारा कोतवाल पर भी एसपी की गाज गिरी है।

युवतियों के साथ छेड़खानी

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने बताया कि रविवार देर शाम कोतवाली नानपारा इलाके की तीन युवतियां ककरहा बोधवा चौराहे पर लगने वाली साप्ताहिक बाजार में घरेलू सामान खरीदने आईं थीं। इस दौरान वहां मौजूद सलमान ने साथियों संग युवतियों पर फब्तियां कसते हुए छेड़खानी शुरू कर दी।

सरेआम घटना को अंजाम देने वाले इन मनबढ़ युवकों को कोई टोकने की साहस नहीं कर पा रहा था। आजिज आकर जब तीनों ने विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। बाजार में तीनों को शोहदों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

मौके पर मौजूद लोगो ने साहस कर उन्हें बचाने का प्रयास किया तो बोधवा निवासी सलमान ने भाई असलम, हलीम, कलीम उर्फ इब्राहिम, मुबारक, रहीस, निजाम, अबरार व शमसेर के साथ मिलकर सभी को जमकर पीटा।मारपीट की घटना से बाजार में भगदड़ मच गई।

एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें ककरी मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। उन्होंने बताया कि दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वालों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई भी कराई जाएगी।

कोतवाल पर गिरी गाज

कार्यों में लापरवाही को लेकर नानपारा कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसपी वृंदा शुक्ल की इस कार्रवाई से अन्य थानेदारों के माथे पर भी बल पड़ गए हैं। नानपारा इलाके में लगातार हो आपराधिक गतिविधियों में कोतवाल की कार्यप्रणाली लोगो के भी गले नहीं उतर रही थी।

जनहित में लगातार दैनिक जागरण में खबरों को प्रकाशित कर अधिकारियों तक भी पीड़ितों की आवाज पहुंचाई जाती रही है। पूरे प्रकरण को लेकर जिले की मुखिया गंभीर नजर आई और बुधवार को कोतवाल राकेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर पुलिसकर्मियों को यह साफ संदेश दे दिया कि कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: पत्नी से झगड़ा कर बिजली के टावर पर चढ़ा युवक, अधिकारियों के फूले हाथ-पांव; घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

इसे भी पढ़ें: एक्शन में आए IPS उदयशंकर सिंह, 17 उपनिरीक्षकों का किया तबादला; फेरबदल से पुलिस महकमे में खलबली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।