Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPPCL: पूरे 24 घंटे नहीं आएगी बिजली, सुबह नौ बजे से पहले निपटा लें सभी जरूरी काम

विद्युत उपकेंद्र भकला में ट्रांसफॉर्मर को अपग्रेड किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता सत्यप्रकाश ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र भकला पर स्थापित पावर परिवर्तक पांच एमवीए की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए किया जाएगा। इसकी वजह से आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से बिजली गुल हो जाएगी। पूरे 24 घंटे तक बिजली नहीं आएगी जिससे 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे।

By rahul kumar yadav Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 07 Aug 2024 07:24 PM (IST)
Hero Image
24 घंटे बिजली संकट झेलेगी 50 हजार की आबादी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, कैसरगंज (बहराइच)। विद्युत उपकेंद्र भकला से होने वाली सप्लाई 24 घंटे बाधित रहेगी। बिजली बाधित होने से 50 हजार की आबादी प्रभावित रहेगी। इस दौरान पांच एमवीए की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए करने का कार्य किया जाएगा। अधीक्षण अभियंता सत्यप्रकाश ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र भकला पर स्थापित पावर परिवर्तक पांच एमवीए की क्षमता वृद्धि कर 10 एमवीए किया जाएगा।

इसके चलते आठ अगस्त को सुबह नौ बजे से उपकेंद्र से निर्गत 11 केवी पोषक गुलरिहा, कुंडासर व सिदरखा की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पोषकों से संबंधित ग्राम कुंडासर, परसेंडी, सौगहना, मझारा, सिदरखा, सिदरखी, पुरैनी, बहरैइचा, झल्ला, उमरी, इच्छापुर, मोकला, व गुलरिया गाजीपुर आदि प्रभावित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई तक यह ट्रांसफार्मर कार्य करने लगेगा।

सुलतानपुर में भी तीन घंटे गुल रही बिजली

सुलतानपुर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। मंगलवार की रात 11 बजे कांशीराम फीडर से आपूर्ति ठप हो गई। इससे सात हजार आबादी को संकट झेलना पड़ा। दो बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई। इसके बाद लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों को परेशान किया। बुधवार को दिन भर यह परेशानी रही। बरसात के दौरान टीपी नगर के सभी फीडर दो घंटे के लिए बंद कर दिए गए।

इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाकखाना, दरियापुर उपकेंद्र से मंगलवार की रात बिजली की आवाजाही से लोग बेहाल रहे। दूबेपुर निवासी दशरथ वर्मा, आशाराम, डिहवा के राम लाल प्रजापति, अमहट के राम नयन वर्मा ने बताया कि पखवारे भर से बिजली आपूर्ति व्यवस्था बदहाल है। मंगलवार की रात भर बिजली की आवाजाही लगी रही।

लो वोल्टेज तो इस कदर रहता है कि उपकरण ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। इससे बिजली रहने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। अहिमाने में ट्रांसफार्मर में आई खराबी से बिजली गुल रही। डाकखाना उपकेंद्र से संचालित किए जाने वाले जीएन रोड, पारकींसगंज, शाहगंज, सिविल लाइंस समेत अन्य मुहल्लों में रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही।

उमस व गर्मी के बीच लोगों को रात गुजारनी पड़ी। वहीं, सुबह के समय करीब चार बजे रिमझिम बरसात के बीच बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। इससे घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों के समक्ष पानी का संकट उत्पन्न हो गया। दिनचर्या भी प्रभावित हुई। दरियापुर के राइननगर, पंचरास्ता निवासी योगेश कुमार, महेश कुमार, रंजीत ने बताया कि रात भर लोगों को ट्रिपिंग व कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

यही हाल बरसात के दौरान भी रहा। फाल्ट ठीक कराकर बहाल कराई आपूर्तिअधिशासी अभियंता पवन कुमार ने बताया कि लोड की अधिकता से फाल्ट की समस्या आ रही है। जानकारी मिलते ही फाल्ट दूर कराकर आपूर्ति बहाल कराई जाती है। जिन उपकेंद्रों में अधिक समस्या है, शीघ्र निदान कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

UPPCL: बिजली विभाग में होने वाला है बड़ा बदलाव, संविदाकर्मियों का होगा ट्रांसफर

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर