Move to Jagran APP

गांवों में बनेंगे पंचायत भवन, प्रवासियों को मिलेगा रोजगार का संबल

- 47 करोड़ की लागत से 324 बनेंगे में होगा पंचायत भवन का निर्माण

By JagranEdited By: Updated: Sun, 19 Jul 2020 10:47 PM (IST)
Hero Image
गांवों में बनेंगे पंचायत भवन, प्रवासियों को मिलेगा रोजगार का संबल

संसू, बहराइच : विभिन्न प्रांतों से घर लौटे प्रवासियों के लिए राहत भरी खबर है। अब गांवों में पंचायत भवनों के निर्माण के साथ प्रवासियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। प्रवासियों को काबिलियत के हिसाब से भवन निर्माण कार्य कर सकेंगे। पंचायत भवनों का निर्माण 324 पंचायतों में एकसाथ शुरू होगा। शासन ने निर्माण कार्य की मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अभियान के तहत बहराइच जिले का चयन किया गया है। यह चयन 25 हजार से अधिक घर लौटे प्रवासियों के आधार पर हुआ है। अभियान के तहत 25 कार्य कराए जाने हैं। इनमें पंचायत भवन से वंचित 324 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। प्रत्येक पंचायत भवन पर 14.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यानी भवन के निर्माण कुल 47 करोड़ रुपये खर्च होना है। भवन का 50 फीसदी कार्य मनरेगा योजना से होगा, जबकि 50 फीसदी धन पंचायतों में आने वाले 14वें वित्त के बजट से कराने की शासन ने मंजूरी दी है। निर्माण कार्य जुलाई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रभारी उपायुक्त मनरेगा एवं ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक अनिल सिंह का कहना है कि यह निर्माण प्रवासियों के रोजगार का संबल साबित होगा।

------------------

विभिन्न प्रांतों से 98 हजार लौटे प्रवासी

लॉकडाउन के दौरान पैदा हुई हालातों को देखते हुए विभिन्न प्रांतों में रोजगार से जुड़े प्रवासी अपने घर लौटे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रवासियों की संख्या 98 हजार के करीब है, जिन्हें रोजगार से जोड़ा जाना है। जिले में लौटने वाले प्रवासियों की संख्या लगभग सवा लाख है, लेकिन उनके आंकड़े प्रशासन के पास नहीं है।

----------------------

-जिले में 324 ग्राम पंचायतों को चिह्नित किया गया है। यहां पंचायत भवनों का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण की औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

-अनिल सिंह, परियोजना निदेशक, डीआरडीए

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।