Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पंचायती राज दिवस पर 12 ग्राम प्रधान सम्मानित

बहराइच : मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित एक दिवसीय गोष्

By JagranEdited By: Updated: Wed, 25 Apr 2018 08:00 AM (IST)
Hero Image
पंचायती राज दिवस पर 12 ग्राम प्रधान सम्मानित

बहराइच : मंगलवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में आयोजित एक दिवसीय गोष्ठी में स्वच्छ भारत मिशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक महसी सुरेश्वर ¨सह ने पुरुष ग्राम प्रधानों तथा विधायक नानपारा माधुरी वर्मा ने महिला ग्राम प्रधानों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ब्लॉक चित्तौरा से ग्राम प्रधान कल्पीपारा फुलमता देवी व ग्राम प्रधान अलिया बुलबुल मुहम्मद उस्मान, तेजवापुर से ग्राम प्रधान आदिलपुर मुहम्मद उमर, फखरपुर के तहत ग्राम प्रधान घासीपुर रा•िाया बेगम, बलहा में ग्राम प्रधान राजापुर कलां मीना ¨सह, जरवल ब्लॉक में ग्राम प्रधान दूसरापार गुरूनरायन श्रीवास्तव, मिहींपुरवा ब्लॉक से ग्राम प्रधान मधवापुर राजेश कुमार सैनी, रिसिया ब्लॉक से ग्राम प्रधान मलुवा भकुरहा निर्मला ¨सह, नवाबगंज से ग्राम प्रधान भगवानपुर क¨रगा कालिका प्रसाद वर्मा, कैसरगंज से ग्राम प्रधान भकला श्याम ¨सह वर्मा, विशेश्वरगंज से ग्राम प्रधान पूरे शिवसहाय बैजनाथ तथा चित्तौरा से ग्राम प्रधान गोदनी बसाही रामावती को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर ¨सह ने जिले के अधिकारियों का आह्वान किया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर व पं. दीन दयाल उपाध्याय के सपनों के अनुसार समाज के दबे, कुचले, असहाय लोगों को उनका हक दिला करके ग्राम स्वराज के सपने को साकार करें। विधायक नानपारा माधुरी वर्मा ने लोगों से अपील की कि अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराएं और नियमित रूप उन्हें उपयोग में भी लायें। सांसद बहराइच के प्रतिनिधि हरीशचंद्र गुप्ता, राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि जय प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी व अन्य मंडलीय पदाधिकारियों ने संबोधित किया। सीडीओ राहुल पांडेय ने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम संपूर्ण भारत में संचालित हो रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाएंगे। डीपीआरओ केबी वर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, डीसीओ राम किशन, डीसी मनरेगा वीरेंद्र ¨सह, पीपीओ आरडी वर्मा आदि रहे।