बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का आरोपी शिवा बहराइच में गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर समेत पांच पकड़े
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शिवा समेत पांच आरोपी बहराइच में गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई मुंबई क्राइम ब्रांच और यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। नानपारा कोतवाली में पकड़े गए आरोपियों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई। इससे पहले भी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, बहराइच। मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल शिवकुमार उर्फ शिवा समेत पांच लोगों को बहराइच से गिरफ्तार किया है। बताया गया दोनों हत्याकांड के आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे, इससे पहले ही उन्हें नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार कर लिया गया।
बीते 12 अक्टूबर को अभिनेता सलमान खान के बेहद करीबी माने जाने वाले एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की जिम्मेदारी जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ली थी।
मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच व यूपी एसटीएफ की संयुक्त टीम लगातार घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार को कैसरगंज के गंडारा इलाके के रहने वाले पांच लोगों को टीम ने उठाया है। इससे पहले भी तीन आरोपी गंडारा से गिरफ्तार हाे चुके हैं।
नानपारा में आरोपियों की तलाशी
रविवार को यूपी एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी व मुंबई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक सुनील पवार व जितेंद्र भारती के नेतृत्व में बहराइच पहुंची टीम बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल आरोपियों की तलाश में नानपारा इलाके में पहुंची थी।
बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल रहे शिवकुमार उर्फ शिवा, अनुराग, आकाश श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उर्फ ओम व अखिलेश प्रताप सिंह निवासीगण गंडारा को टीम ने घेराबंदी कर नानपारा के हांड़ा बसहरी इलाके से गिरफ्तार किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।