Move to Jagran APP

'थाने पर रहना है तो...', बहराइच में समीक्षा बैठक में SP के तेवर तल्ख; कर्मियों के छूटे पसीने; अब चलेगा अभियान

बहराइच में समीक्षा बैठक में एसपी के तेवर तल्ख रहे। अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दो टूक शब्दों में कहा कि थाने पर रहना है तो अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना पड़ेगा। एसपी के तेवर देख पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे। पुलिस कर्मियों को अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया।

By Santosh Srivastava Edited By: Aysha Sheikh Published: Sun, 30 Jun 2024 04:26 PM (IST)Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:26 PM (IST)
पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी में मौजूद पुलिस के अधिकारी गण। जागरण

जागरण संवाददाता, बहराइच। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में एसपी के तेवर तल्ख रहे। अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को दो टूक शब्दों में कहा कि थाने पर रहना है तो अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसना पड़ेगा। एसपी के तेवर देख पुलिस कर्मियों के पसीने छूटते रहे। शनिवार देर शाम आयोजित बैठक में लंबित विवेचनाओं व आइजीआरएस व जन शिकायतों पर गंभीर दिखी एसपी वृंदा शुक्ल ने चोरी की घटनाओं को लेकर दरगाह, पयागपुर, नगर व देहात कोतवाल को जमकर फटकार लगाई।

जनसुनवाई व अन्य कार्यो में लापरवाही को लेकर विशेश्वरगंज एसओ भी एसपी के रडार पर रहे। उन्होंने कई निरीक्षकों को कार्यो में लापरवाही को लेकर जमकर फटकार लगाई। आपराधिक वारदातों पर शिकंजा कसने में नाकाम रहे कई पुलिस कर्मियों को लाइन में आमद कराने की चेतावनी भी दी।

अपराधियों के विरुद्ध चलेगा अभियान

सभी ग्राम प्रधानों, सभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ समय-समय पर गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने के साथ थाना क्षेत्र में अवैध शराब, खनन, चोरी, पशु तस्करी, अवैध शस्त्र तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया।

समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को डायल-112 के अंतर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा कर नियमित प्रभावी पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु निर्देशित किया। अपने-अपने क्षेत्रों में संदिग्धों की सघन चेकिंग करने तथा तेज रफ्तार बाइक चलाने वाले, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों, मोडिफाइड बाइकों आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग कर कार्रवाई करने निर्देश दिए।

थानों पर थानों में लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की। कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। बैठक में एएसपी ग्रामीण डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी,समस्त सर्किल के सीओ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - 

50 मिनट की बरसात से मेरठ में भयंकर जलभराव, सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी; निगम के दावों की खुल गई पोल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.