Move to Jagran APP

सपा नेता मुकेश श्रीवास्‍तव की बढ़ी मुश्‍क‍िलें! आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने आठ घंटे तक की पूछताछ

सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। उनके खिलाफ दर्ज कराए गए आए से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि विधायक मुकेश श्रीवास्तव से ईडी ने लखनऊ में करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ कर कई अहम बिंदुओं पर जानकारी करने का प्रयास किया।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 29 Oct 2024 11:33 AM (IST)
Hero Image
ईडी ने सपा नेता से लखनऊ में करीब 8 घंटे तक लगातार की पूछताछ।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण टीम, बहराइच। पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे व मौजूदा समय में सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने लगी हैं। उनके खिलाफ दर्ज कराए गए आए से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि विधायक मुकेश श्रीवास्तव से ईडी ने लखनऊ में करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ कर कई अहम बिंदुओं पर जानकारी करने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव नैनीताल गए थे। सोमवार को वहां से जैसे लौटे वैसे ही ईडी ने उनसे पूछताछ की। हालांकि, आधिकारिक तौर पर जिले में इस बारे में कोई अधिकारी जानकारी देने को तैयार नहीं है।

व‍िधायक सुभाष त्र‍िपाठी ने दर्ज कराया था मुकदमा

बता दें, इस मामले में भाजपा से पयागपुर के मौजूदा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले की जांच ईडी को सौंप गई थी और अब ईडी ने कार्रवाई शुरू की है।

एनआरएचएम घोटाले में आरोपी है मुकेश

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव को एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई के चलते जेल जाना पड़ा था और अभी भी उनके खिलाफ केस चल रहा है।

नगर पंचायत अध्यक्ष पद से बर्खास्त हो चुके हैं पूर्व विधायक के भाई

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भाई बालेंद्र श्रीवास्तव जो नगर पंचायत पयागपुर के अध्यक्ष थे। उनको भी भ्रष्टाचार और अनियमितता के मामले में अभी चंद दिनों पहले सरकार के स्तर से पद से बर्खास्त किया जा चुका है। ऐसे में पयागपुर का यह मामला इन दिनों फिर से चर्चा में आ गया है, और लोग तरह-तरह की बात भी कर रहे हैं।

पुलिस को नहीं मामले की जानकारी

बहराइच के एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा का कहना है कि पुलिस को ईडी के स्तर से की गई कार्रवाई के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है।

नोटिस चस्पा, नहीं किया सरेंडर तो घर की होगी कुर्की

जागरण संवाददाता, बहराइच। गोरखपुर जिले में दर्ज गंभीर मुकदमों में लगातार फरार चल रहे आरोपित के सरेंडर न करने पर पुलिस ने उसके घर नोटिस चस्पा की है। एक सप्ताह में सरेंडर न करने पर घर पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौसर गुमटिहा गांव निवासी सुरेश चौहान के खिलाफ गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपित न्यायालय में सरेंडर नहीं कर रहा है।

मिहींपुरवा सीओ हीरालाल कनौजिया ने बताया कि आरोपित के घर को कुर्क करने की नोटिस जारी हुई है। पुलिस ने आरोपित के घर जाकर नोटिस चस्पा की है।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में अगर वह सरेंडर नहीं करेगा तो मकान को कुर्क कर दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।