Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अक्टूबर में बहराइच से गोंडा चलेगी रेल

बहराइच : अक्टूबर माह में बहराइच से गोंडा बड़ी लाइन पर रेल चलेंगी। यह निर्णय पूर्वोत्तर र

By JagranEdited By: Updated: Wed, 26 Sep 2018 10:45 PM (IST)
Hero Image
अक्टूबर में बहराइच से गोंडा चलेगी रेल

बहराइच : अक्टूबर माह में बहराइच से गोंडा बड़ी लाइन पर रेल चलेंगी। यह निर्णय पूर्वोत्तर रेलवे की डिवीजनल कमेटी की बैठक में लिया गया। इस बैठक में आठ सांसद और पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में भाग लेने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए सांसद प्रतिनिधि व पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य हरिश्चंद्र गुप्ता ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे की डिवीजनल समिति की बैठक में बहराइच से जुड़ी रेल संबंधी समस्याओं को उठाया गया। उन्होंने बताया कि बहराइच सांसद सावित्री बाई फुले के गांव हुसैनपुर मृदंगी के अहिरन मृदंगी व महाराजा सुहेलदेव स्थल चित्तौरा झील जो बहराइच-गोंडा रेलवे मार्ग पर है, पर क्रा¨सग हाल्ट बनवाने की मांग रखी गई। मिहीपुरवा रेलमार्ग के बीच ककरहा मुर्तिहा पर बैल्ठा हाल्ट की मांग की गई। कैलाशपुरी बैराज के प्रस्तावित हाल्ट निर्माण को शीघ्र पूरा कराए जाने की बात भी प्रमुखता से उठाई गई। उन्होंने बताया कि बहराइच सांसद के अथक प्रयास से गोंडा ब्राडगेज बड़ी लाइन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इस लाइन पर रेल संचालन शुरू करने की तिथि बताने की भी बात रखी गई। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में बहराइच से गोंडा ट्रेन चलेंगी। उन्होंने बताया कि श्रावस्ती जिले में सर्वे की स्थिति और आगे की कार्ययोजना से भी अवगत कराया गया।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें