गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
सेनानियों को श्रद्धासुमन पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन की छटा बिखेरी राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भेंट किया उपहार
By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Jan 2022 09:55 PM (IST)
बहराइच : गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने ध्वजारोहण किया। मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। डीएम ने लोगों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया और सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
डीएम ने कहा कि हमें संविधान के मूल सिद्धांतों स्वतंत्रता, समानता, राष्ट्र की एकता और अखंडता को सुनिश्चित करने वाली बंधुता पर अमल करना होगा। एनसीसी कैडेट ने प्रभातफेरी निकाली। कवियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन गुलामअली शाह ने किया। सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश मौर्य, अमन देओल मौजूद रहे। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में डीएम ने सलामी ली। एसपी केशव कुमार चौधरी ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। जिला जज सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी जगन्नाथ, सीएमओ डा. एसके सिंह, एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, एसडीएम सदर सौरभ गंगवार मौजूद रहे। इंडियन बैंक डिगिहा में मनोज खेर ने ध्वजारोहण किया। शाखा प्रबंधक लोकेश, राहुल सिंह मौजूद रहे। हुजूरपुर रोड स्थित जन शिक्षण संस्थान कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर गोष्ठी आयोजित की गई। महसी: तहसील कार्यालय पर एसडीएम रामदास, प्रभारी तहसीलदार विपुल कुमार सिंह, सीओ कार्यालय में सीओ जेपी त्रिपाठी, सीडीपीओ सीमा इसराइल ने ध्वजारोहण किया।
नानपारा : तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अजित परेश, अधिवक्ता संघ कार्यालय पर अध्यक्ष जवाहरलाल वर्मा, सीओ डा. जंगबहादुर यादव, प्रमुख विजय वर्मा, नपाप अध्यक्ष अब्दुल मोहीद, रेशमा आरिफ महाविद्यालय में शैलेंद्र कुमार, जेपी गर्ल्स इंटर कालेज में प्रबंधक सुशील श्रीवास्तव, सआदत इंटर कालेज में एसडीएम, सुंदर शिशु मंदिर में अतुल चंद्र श्रीवास्तव, शंकर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। चित्तौरा : शिवांशु सुशील महाविद्यालय सुहापारा मुख्य अतिथि सीडीपीओ शिवशरण सैनी, डा.राधेश्याम श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। बैडमिटन प्रतियोगिता भी हुई। मिहीपुरवा : मदरसा गौसिया में अजीमुल्ला खां व इसरार अहमद इदरीसी ने ध्वजारोहण किया। जरवल : गैस एजेंसी पर तपन कुमार सिंह, जय जवान जय किसान इंटर कालेज, फातिमा गर्ल्स इंटर कालेज, मिल्ली इस्लामिक स्कूल, जिया जूनियर हाई स्कूल में ध्वजारोहण किया गया।
खैराबाजार : प्रयागदत्त पाठक इंटर कालेज पट्टी, राजकीय हाईस्कूल टेंडवा सिस्टीपर, आर्यावर्त बैंक खैरा में गणतंत्र दिवस मना। नवाबगंज : सती जोर गांव स्थित मदरसा दारूल बरकातिया में ग्राम प्रधान हाफिज नासिर हुसैन खान ने ध्वजारोहण किया। गंभीरवा बाजार/रामगांव/रिसियामोड़ : रामगांव थाना, गंभीरवा बाजार पुलिस चौकी, बैंक समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। हुजूरपुर : ब्लाक, थाना व शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। बार-बेंच के बीच मैत्री क्रिकेट मैच इंदिरा स्टेडियम में जिला प्रशासन के सहयोग से बार एसोसिएशन व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। उद्घाटन जिला जज सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, डीएम डा.दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। जिला प्रशासन की टीम 80 रनों से विजेता रही। सैनिकों के योगदान को किया याद गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में झंडारोहण किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल रोहित शुक्ल ने राष्ट्रध्वज फहराया। राष्ट्रगान के बाद विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कर्नल रोहित शुक्ल ने शहीद और सेवानिवृत्त हो चुके सेना के जवानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि डीएम डा. दिनेश चंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र दिया। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ डा. जंगबहादुर यादव, राजीव कुमार सिसोदिया, प्रतिसार निरीक्षक विनोद कुमार दुबे, निरीक्षक गोपनीय संजय सिंह, डीजीसी पाक्सो एक्ट संत प्रताप सिंह, कोतवाल नानपारा भानु प्रताप सिंह, साइबर सेल के निखिल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विजय पटेल, चुनाव सेल के संजय सिंह, सर्विलांस सेल के करुणेश शुक्ल, आरक्षी नितिन अवस्थी, रवि प्रताप यादव, मीडिया सेल के अजय कुमार, थाना फखरपुर की गोल्डी त्रिपाठी, जरवल रोड की शिवानी त्रिपाठी, पयागपुर की शिल्पी ठाकुर, हुजूरपुर के शंकर को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कोतवाली नानपारा के पैरोकार सुनील कुमार शुक्ल, खैरीघाट के प्रदुम्न नाथ गुप्त, सुजौली के सत्यम सिंह, बौंडी के शैलेश मिश्र, मोतीपुर के पंकज पटेल, नवाबगंज के संतोष कुमार यादव, पयागपुर के कृष्ण कुमार, परिवार परामर्श केंद्र की निहारिका वर्मा, किरन देवी, डायल 112 के नितीश कुमार, आवेश कुमार, यशवंत कुमार, वेद प्रकाश तिवारी, विजय कुमार, देवेश कुमार, होमगार्ड •ाुबेर अहमद, संतोष कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अनिरूद्ध सिंह, •ाकिर हुसैन, रामजी यादव, रमाकांत यादव, विष्णु प्रताप सिंह, स्टोर मोहर्रिर राम बेचन प्रसाद, ज्ञानेश्वर तिवारी, दीन दयाल सिंह, आशुतोष मद्धेशिया, ओपी राधेश्याम, आलोक सिंह, मुन्ना खां, राजू तथा स्वीपर बुद्धीलाल को प्रशस्ति पत्र मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।