Move to Jagran APP

UP ATS ने बहराइच से दिल्ली जा रही बस से तीन संदिग्ध युवकों को उठाया, पूछताछ के बाद ले गई अपने साथ

यूपी एटीएस ने बहराइच के रूपईडीहा से दिल्ली जा रही बस से तीन संदिग्ध युवकों को उठाया है। सभी को हांडा बसेहरी में स्थित एक होटल में लेकर जाया गया और तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की। पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तीनों को अपने साथ लेकर चली गई। नानपारा सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह ने बताया कि यूपी एटीएस कुछ लोगों को साथ लेकर गई है।

By Mukesh Pandey Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 12:05 PM (IST)
Hero Image
संदिग्ध युवकों को पूछताछ के बाद अपने साथ ले गई पुल‍िस।
जागरण संवाददाता, बहराइच। यूपी एटीएस की टीम ने रविवार को रूपईडीहा से दिल्ली जा रही बस का चार वाहनों से पीछा कर उसे कोतवाली नानपारा इलाके के हाड़ा बसेहरी के रूकवा लिया। उसमें सवार तीन संदिग्ध युवकों को उनके सामान के समेत बस से नीचे उतारकर बस रवाना कर दिया गया। युवकों से एक होटल में घंटों पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने साथ लेकर चली गई।

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से रविवार 11 बजे के आसपास सवारियों को लेकर दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस रवाना हुई। इस दौरान किसी को भनक तक नहीं थी कि यूपी एटीएस की टीम चार वाहन से बस का पीछा कर रही हैं।

फ‍िल्‍मी स्‍टाइल में की कार्रवाई

कोतवाली नानपारा इलाके के बाइपास स्थिति हाड़ा बसहरी पहुंचने के दौरान ही इनोवा कार सवार एटीएस की चारों टीमों ने बस को चारों ओर से घेर के रोक लिया। टीम के सदस्य कार से उतरे और बस में दाखिल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बस में सवार तीन संदिग्ध युवकों को सामान समेत नीचे उतारा गया। सभी को हांडा बसेहरी में स्थित एक होटल में लेकर जाया गया और तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की।

इस दौरान एटीएस ने होटल के मुख्य द्वार को बंद करवा दिया गया था। किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया।युवकों के पास चार बैग भी थे। पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तीनों को अपने साथ लेकर चली गई। मामले में नानपारा सीओ नानपारा प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस आई थी। कुछ लोगों को साथ लेकर गई है।

लूट की झूठी सूचना देना पड़ा भारी, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

संवाद सूत्र, पिहानी। गांव मझिला स्थित शराब ठेके के सेल्समैन को अपने साथ हुई लूट की घटना की झूठी सूचना पुलिस को देना महंगा पड़ गया। यह साजिश सेल्समैन ने सगे भाई, शराब ठेके के मैनेजर सहित चार लोगों के साथ की थी। चारों आरोपितों ने शुक्रवार की रात लूट की फर्जी सूचना देकर पिहानी पुलिस को खूब छकाया। पुलिस ने मामले की जांच कर सूचना झूठी पाने पर आरोपितों का चालान किया।

प्रशिक्षु सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि बंदरहा स्थित देशी शराब ठेका के सेल्समैन मनोज निवासी ग्राम नगरिया थाना मंझिला ने सूचना दी थी कि उसके साथ शराब ठेके से घर वापस जाते समय रास्ते में 35 हजार रुपये की लूट हो गई।

पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो लूट की घटना झूठी पाई गई। सेल्समैन ने बताया कि शराब की ब्रिकी से मिले रुपये में से 24,600 रुपये दो किस्तों में मैनेजर अवनीश शुक्ला हथौड़ा थाना पंचदेवरा को दे दिया था। इस बात की पुष्टि मैनेजर अवनीश शुक्ला ने भी की।

बताया कि जेब में 2,330 रुपये पड़े है, बाकी रुपये गल्ले में हैं। शुक्रवार ठेका बंद करके बाइक से घर जा रहा था। तभी शराब के नशे में घर जाते हुए बंदरहा गांव से करीब मझिला की तरफ सड़क के किनारे खाई में गिर गया था। इस समय ठेका मैनेजर अवनीश शुक्ला व भाई मुकेश को फोन किया था। रात्रि में मेरे नशे में होने के कारण मेरे भाई मुकेश, मैनेजर अवनीश शुक्ला व शराब ठेके के कैंटीन संचालक अनिल गुप्ता ने पुलिस को मेरे ही मोबाईल नंबर से 35 हजार रुपये के लूट की झूठी सूचना दी। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

सेल्समैन ने कहा कि उसके साथ लूटपाट की घटना नहीं हुई है। पुलिस ने मनोज, मुकेश, अवनीश शुक्ला, अनिल गुप्ता द्वारा डायल 112 पर फर्जी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया। लूट की झूठी सूचना दिए जाने पर पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: Baba Siddique Murder Case: 'लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने...', बहराइच से ग‍िरफ्तार शूटर शि‍वा ने STF को क्‍या बताया?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।