Move to Jagran APP

UP Police Transfer: यूपी के इस जिले में लॉटरी सिस्टम से हुआ पुलिसकर्मियों का तबादला, नहीं काम आई पैरोकारी

UP Police Transfer News - लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तीन साल से थानों व कोतवालियों में जमे पुलिसकर्मियों ने तबादले की आहट से अपने मनपसंद स्थल पर तैनाती को लेकर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की चौखट नापी लेकिन एसपी ने पैरोकारी को दरकिनार कर लाटरी के माध्यम से उनकी तैनाती की। जिले में क्षेत्राधिकारियों के छह सर्किल हैं इसमें पयागपुर नानपारा कैसरगंज मिहींपुरवा महसी सदर शामिल है।

By Santosh SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Mon, 16 Oct 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में लॉटरी सिस्टम से हुआ पुलिसकर्मियों का तबादला
संतोष श्रीवास्तव, बहराइच। UP Police Transfer News - लोकसभा चुनावों के मद्देनजर तीन साल से थानों व कोतवालियों में जमे पुलिसकर्मियों ने तबादले की आहट से अपने मनपसंद स्थल पर तैनाती को लेकर अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक की चौखट नापी, लेकिन एसपी ने पैरोकारी को दरकिनार कर लाटरी के माध्यम से उनकी तैनाती की।

जिले में क्षेत्राधिकारियों के छह सर्किल हैं, इसमें पयागपुर, नानपारा, कैसरगंज, मिहींपुरवा, महसी, सदर शामिल है। सर्किलों के तहत पांच कोतवाली जिनमें कैसरगंज, मूर्तिहा, नानपारा, नगर व देहात कोतवाली शामिल है। एक महिला थाना समेत 18 थाने भी शामिल हैं। 

लोकसभा चुनाव के चलते हुए तबादले

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि कोतवाली व थानों पर तैनात दीवान, आरक्षी व महिला आरक्षियों के तबादले किए गए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के चलते सभी के तबादले किए गए हैं। 

तीन साल से एक ही जगह जमे थे

उन्होंने बताया कि जिन पुलिसकर्मियों का तबादला किया है वे तीन साल से एक ही जगह तैनात थे। इन सभी की तैनाती लाटरी के माध्यम से की गई है। इससे पहले जिले के 21 निरीक्षकों के तबादले शासन के निर्देश पर गैर जिले में किया जा चुका है। फखरपुर के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, रिसिया के शैलेश कुमार सिंह व कोतवाल नानपारा रहे हेमंत कुमार गोंड भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: Swami Prasad Maurya ने अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर की विवादित टिप्पणी, कहा- रामायण में भी हिंदू शब्द नहीं

किस सर्किल से कितने लोग स्थानांतरित हुए

क्षेत्राधिकारी- सर्किल संख्या

नगर- 89

पयागपुर- 52

कैसरगंज- 48

नानपारा- 46

महसी- 41

मिहींपुरवा- 19 ।

यह भी पढ़ें: कार पर लिखवाया उत्तर प्रदेश सरकार, ड्राइवर को पहनाता था PRD की वर्दी- नेताओं को ठगने वाला ‘प्रोटोकॉल अधिकारी’ गिरफ्तार 

Tags- UP Police, UP News, UP Police Transfer, Uttar Pradesh

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।