Move to Jagran APP

Bahraich: अब 50 में केंद्र पर तो 25 रुपये में स्वयं अपडेट कर सकेंगे अपना आधार कार्ड, ये है पूरी प्रक्रिया

इच्छुक व्यक्ति माई आधार पोर्टल पर जाकर स्वयं भी अपने आधार को आनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। आधार अपडेटेड होने से कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है।

By Jagran NewsEdited By: Vrinda SrivastavaUpdated: Sun, 27 Nov 2022 07:31 AM (IST)
Hero Image
25 रुपये में स्वयं अपडेट करें अपना आधार कार्ड.
बहराइच, [प्रभंजन शुक्ल]। दस वर्ष या उससे अधिक समय पहले बने आधार कार्डों के अपडेशन को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय ने अभियान शुरू करने की तैयारी की है। अब 50 रुपये देकर केंद्रों पर आधार अपडेट कराया जा सकता है। इसी तरह से 25 रुपये आनलाइन जमा कर स्वयं भी आधार कार्ड को अपडेट किया जा सकेगा।

एक माह में तकरीबन 36 हजार से अधिक आधार कार्ड के नामांकन व अपडेशन का काम किया गया है। केंद्र और राज्य सरकार से संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार अपडेटेड होने से कोई भी व्यक्ति आसानी के साथ केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है, इसलिए इसका अपडेटेड होना लाभदायक है।

लंबे समय से लोग इसके लिए चक्कर काट रहे थे। अब सरकार ने इसे अपडेट कराने की पहल शुरू की है। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. अर्चना सिंह ने बताया कि जिले में आधार नामांकन और अपडेट कार्य के लिए लगभग 274 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। आधार नामांकन और अपडेट मशीनों से पिछले एक महीने में लगभग 16.18 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 19.87 हजार आधार का अपडेशन किया गया है।

इसके अलावा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा. अर्चना सिंह ने बताया कि सर्विसेज डिलीवरी का बेहतर एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के लिए जरूरी है कि आधार में पहचान और पते के दस्तावेज अपडेटेड हों। विशेष आधार कैंपों को पूरी क्षमता से क्रियान्वित कराने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए गए हैं।

आधार में एक खास फीचर है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते हैं। नागरिकों को चाहिए कि विशेष तौर पर अपने पते और मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखें। अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गया है, तो अपना आधार अपडेट जरूर कराएं। - डा. दिनेश चंद्र, जिलाधिकारी

स्वयं भी कर सकते अपडेट : इच्छुक व्यक्ति माई आधार पोर्टल पर जाकर स्वयं भी अपने आधार को आनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये का शुल्क निर्धारित है। - डा. अर्चना सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।