UPPCL: बिजली निगम का कारनामा- नए कनेक्शन के बाद एक दिन भी नहीं जला बल्ब, बिल देख ग्राहक ने पकड़ लिया माथा
UPPCL News - आदिलपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में बिजली विभाग ने अप्रैल में कनेक्शन लगाया था। लगाने के बाद पड़ोस के कुछ लोगों ने तार को काट दिया। विभाग मीटर लगाकर चला गया था इसके बावजूद घर में लाइट नहीं जली। इस बीच पीड़ित ने रंजीतपुर उपकेंद्र जाकर तार काटे जाने की शिकायत की मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
By Santosh SrivastavaEdited By: Shivam YadavUpdated: Tue, 17 Oct 2023 04:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बहराइच। UPPCL News - आदिलपुर गांव निवासी प्रेम कुमार के घर में बिजली विभाग ने अप्रैल में कनेक्शन लगाया था। लगाने के बाद पड़ोस के कुछ लोगों ने तार को काट दिया। विभाग मीटर लगाकर चला गया था, इसके बावजूद घर में लाइट नहीं जली।
इस बीच पीड़ित ने रंजीतपुर उपकेंद्र जाकर तार काटे जाने की शिकायत की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। एसडीओ से शिकायत करने पर बताया गया कि थाने की पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद ही कोई कार्रवाई की जा सकती है। मौके पर पुलिस के जाने से मामला सुलझेगा।
अधिकारियों के चक्कर काट रहा ग्रामीण
इधर, सितंबर में पीड़ित को 28 हजार रुपये से अधिक का बिल भेज दिया गया। अब वह इसकी शिकायत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। अधिशासी अभियंता सौरभ निगम का कहना है कि प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी
जासं, बहराइच। नवरात्र और दशहरा पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने साेमवार को दुकानों पर छापेमारी की। लोगों को सुरक्षित एवं गुणवत्तापरक खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने फखरपुर से एक साबूदाना, वजीरगंज से कुट्टू आटा, मटेरा बाजार से दो साबूदाना, एक कुट्टु आटा का नमूना संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया।
यह भी पढ़ें: UP Bijli Nigam : नवरात्र के पहले दिन कारपोरेशन ने दिया झटका, 10 घंटे ठप रही आपूर्ति; नहीं दुरुस्त हो सकीं लाइनें
कारोबारियों को सामानों की स्वच्छता एवं उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए। टीम में सहायक आयुक्त विनोद कुमार शर्मा, अभिषेक कुमार, अजय कुमार सिंह, डाॅ. विश्राम रावत, मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. विवेक कुमार वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: 'आंकड़े सारे यहां भी हैं, ये बताओ काम क्या किया' बिजली विभाग के चेयरमैन ने अधिकारी से जब पूछा यह सवाल तो...
Tags- UP News, Uttar Pradesh News, UPPCL News, UP Power Corporation
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।