Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिक्षकों के न पढ़ाने की बच्चे ने डीएम से की शिकायत

बहराइच : चित्तौरा ब्लॉक के कटरा बहादुरगंज गांव में गेहूं की क्रॉप क¨टग करवाने जिलाधि

By JagranEdited By: Updated: Sat, 14 Apr 2018 11:20 PM (IST)
Hero Image
शिक्षकों के न पढ़ाने की बच्चे ने डीएम से की शिकायत

बहराइच : चित्तौरा ब्लॉक के कटरा बहादुरगंज गांव में गेहूं की क्रॉप क¨टग करवाने जिलाधिकारी खेत में पहुंची। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किसान ननकऊ पुत्र संगम, गंगा गिरि पुत्र शंकर गिरि, विनोद कुमार मिश्रा पुत्र दीनदयाल व सुंदर पुत्र मोहन के खेत पर जाकर गेहूं का क्राप क¨टग कराया। ननकऊ के खेत में 21.894 किग्रा, गंगा गिरि के खेत में 22.500 किग्रा, विनोद कुमार मिश्रा के खेत में 16.100 किग्रा व सुंदर के खेत में 17.650 किग्रा उपज मिली। इस प्रकार चारों किसानों के एक-एक बिसवा खेत में औसतन 19.536 किलो गेहूं की उपज प्राप्त हुई।

ग्राम प्रधान मोलहे को डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम में सभी लोगों को शौचालय का महत्व बताते हुए प्रेरित करें कि अपने घरों में शौचालय बनवाकर उसका नियमित प्रयोग करें। ग्राम को खुले में शौच मुक्त कराएं। उन्होंने बताया कि ओडीएफ कराने वाले प्रधानों को जिला मुख्यालय पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शासन को भी सम्मानित करने के लिए नाम भेजा जाएगा। डीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम के सभी बच्चों को नियमित स्कूल भी भेजें। मौके पर मौजूद बच्चों से जिलाधिकारी ने पठन-पाठन की भी जानकारी ली। इस पर रमेश पुत्र रामबली ने शिक्षकों द्वारा सही ढंग से न पढ़ाए जाने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने प्रतिदिन विद्यालय न जाने वाले बच्चे मोहित को शिक्षा के महत्व की जानकारी देते हुए नियमित स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह विडियो भी देखें