यूपी के इस जिले में फिर गरजेगा योगी सरकार का बुलडोजर, नोटिस मिलते ही लोगों में मचा हड़कंप
यूपी के बहराइच जिले के गजाधरपुर में फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92 में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है। एसडीएम आलोक प्रसाद ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 28 नवंबर तक सभी को घर खाली करने का नोटिस भेजा गया है। वकील अहमद ने लेखपाल की पैमाइश पर सवाल उठाए हैं। कहा कि सही तरीके से पैमाइश कराई जाए।
संवाद सूत्र, गजाधरपुर (बहराइच)। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सराय जगना में गाटा संख्या 92 में रहने वाले लोगों को प्रशासन ने नोटिस भेजा है। इसी गाटा पर तीन फीट रास्ते को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट का आदेश दरकिनार कर तहसील प्रशासन ने गाटा संख्या 211 और 212 में कार्रवाई कर दी।
जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई और दैनिक जागरण ने 29 सितंबर के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की तो तहसील प्रशासन जगा।
घंटाघर से छावनी चौराहे तक चलाया गया अभियान
जिला प्रशासन व नगर पालिका की टीम ने मंगलवार को शहर के बाजार में फैले अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान अफरातफरी मची रही।नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर व नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह की अगुवाई में शहर के घंटाघर चौराहा से छावनी तक नालों व नाली पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पालिका की टीम ने नालों पर अतिक्रमण कर बनवाई गईं दुकानों पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।