बिना रसीद नहीं रख सकेंगे कैश, अगर पुलिस को मिली रकम तो होगी जब्त- DM ने दिए यह निर्देश
ऐसे में चुनाव के समय बड़ी धनराशि ले जाने वाले व्यक्ति को बैंक से मिलने वाली क्यूआर कोड की रसीद दिखानी आवश्यक होगी। धनराशि का सही मिलान न होने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और प्रचार पर नजर रख रही है। अगर किसी ने गलत उपयोग मीडिया का किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।
जासं, बहराइच : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता प्रभावी हो गई है। रविवार दोपहर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ल ने प्रेस वार्ता की। डीएम ने कहा कि पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की मानीटरिंग शुरू कर दी है। बड़ी धनराशि लेकर चलने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम व एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग के सभी नियमों का कड़ाई के साथ पालन कराया जा रहा है। किसी पार्टी की भी प्रचार सामग्री लगी है, उसे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मिलकर उतरवा रहे हैं। आचार संहिता लागू है।
ऐसे में चुनाव के समय बड़ी धनराशि ले जाने वाले व्यक्ति को बैंक से मिलने वाली क्यूआर कोड की रसीद दिखानी आवश्यक होगी। धनराशि का सही मिलान न होने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि पुलिस इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और प्रचार पर नजर रख रही है।
अगर किसी ने गलत उपयोग मीडिया का किया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। पुलिस के साथ एसएसबी और अर्ध सैनिक बल के जवान सुरक्षा में लगे हुए हैं। समय से लाइसेंसी असलहे जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एएसपी सिटी रामानंद कुशवाहा, डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।