बलिया में ट्रकों से वसूली मामले में सीएम योगी का एक्शन, SP-ASP हटाए गए; सीओ-एसओ समेत पूरी चौकी सस्पेंड
बलिया के भरौली तिराहा पर अचानक ही पुलिसकर्मियों और दलालों के होश उस समय उड़ जाते हैं जब उन्हें अहसास होता है कि उन्हें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ही घेर रखा है। जींस-टी शर्ट में एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया और दूसरे डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण होते हैं। अचानक ही हुई इस छापेमारी से भगदड़ मचती है लेकिन दो पुलिसकर्मी और 16 दलाल पकड़ लिए जाते हैं।
जागरण संवाददाता, बलिया। यूपी-बिहार की सीमा पर पड़ने वाले बलिया का भरौली तिराहा। बुधवार रात डेढ़ बजे का समय। रोज की तरह ट्रकों की लाइनें और पुलिसकर्मी और दलाल वसूली में व्यस्त। इसी बीच एक ट्रक से जींस और टी शर्ट में दो व्यक्ति उतरते हैं। पुलिसकर्मियों और दलालों से अपना ट्रक निकालने के लिए भाव-ताव करते हैं।
अचानक ही पुलिसकर्मियों और दलालों के होश उस समय उड़ जाते हैं, जब उन्हें अहसास होता है कि उन्हें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने ही घेर रखा है। पता चलता है कि जींस-टी शर्ट में पहुंचे व्यक्तियों में एक एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया हैं और दूसरे डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण। दोनों ही अधिकारी बक्सर से एक ट्रक में बैठकर वहां पहुंचे थे। अचानक ही हुई इस छापेमारी से भगदड़ मचती है, लेकिन दो पुलिसकर्मी और 16 दलाल पकड़ लिए जाते हैं।
इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए। बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा तिवारी को पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। सीओ शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गया। 32वीं वाहिनी पीएसी में कमांडेंट रहे विक्रांत वीर को बलिया का एसपी बनाया गया है।
इससे पूर्व छापेमारी के बाद एसओ पन्नेलाल, चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर व सात पुलिसकर्मियों समेत 23 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष व कोरंटाडीह चौकी के सभी आठ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया, जबकि वसूली में लिप्त रहे तीन पुलिसकर्मी विष्णु यादव, दीपक मिश्र व बलराम सिंह भाग निकले, जिनकी तलाश चल रही है। पुलिस ने मौके से 37,500 रुपये नकद और 14 बाइक के अलावा 25 मोबाइल भी बरामद किए। शासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ, एसओ व चौकी प्रभारी के विरुद्ध संपत्तियों की विजिलेंस जांच कराने का आदेश भी दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।