परिवार को परेशान न करो... आ रहा हूं, बलिया वसूली कांड का फरार एसओ पन्नेलाल घर से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में यूपी-बिहार सीमा पर हो रही वसूली के खेल का आरोपी एसओ घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम फरार एसओ की तलाश में उसके घर पहुंची थी। इस दौरान घरवालों से जब पूछताछ हुई तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। इसी बीच घरवालों फोन पर एसओ का फोन आया। निलंबित एसओ पन्नालाल के घर लौटने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। यूपी-बिहार सीमा पर हो रही वसूली के आरोप में निलंबित किए गए नरही थाने के पूर्व प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया को आजमगढ़ जिले की स्वाट व गोला थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाने में एडीजी व डीआईजी का छापा पड़ने के बाद पन्नेलाल फरार हो गया था।
25 जुलाई को हुई थी छापेमारी
एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने 25 जुलाई को नरही थाना क्षेत्र के भरौली तिराहा पर छापेमारी कर तीन पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को गिरफ्तार किया था।
कार्रवाई की जानकारी होने पर थानेदार आवास छोड़कर फरार हो गया। अधिकारियों ने उसका कमरा सील करने के साथ ही पूरे थाने की तलाशी ली थी। वसूली के आरोप में पहले नरही थाने की कोरंटाडीह चौकी का पूरा स्टाफ निलंबित किया गया।
रात में बलिया के एसपी देवरंजन वर्मा व एएसपी दुर्गा तिवारी को जिले से हटाकर प्रतीक्षारत करने के साथ ही सीओ शुभ सुचित को निलंबित कर दिया गया। फरार चल रहे निलंबित थाना प्रभारी पन्नेलाल कन्नौजिया की तलाश में छापेमारी चल रही थी।
रविवार की सुबह आजमगढ़ जिले की स्वाट व गोला थाना प्रभारी भरसी गांव में स्थित पन्नेलाल कन्नौजिया के घर पहुंचे। परिजनों से टीम ने पूछताछ शुरू की तो छह घंटे बाद वह बाइक से घर पहुंचा, जिसे पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।