Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन में चोरी के आभूषण संग एक वांछित गिरफ्तार

न्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठन्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठन्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठन्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठन्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठन्ह्मह्मद्गह्यह्लद्गस्त्र ड्डष्ष्ह्वह्यद्गस्त्र 2द्बह्लद्ध ह्यह्लश्रद्यद्गठ्ठ द्भद्ग2द्गद्यद्गह्म4 द्बठ्ठ ह्लह्मड्डद्बठ्ठ

By JagranEdited By: Updated: Fri, 07 Jun 2019 05:40 PM (IST)
Hero Image
ट्रेन में चोरी के आभूषण संग एक वांछित गिरफ्तार

जासं, बिल्थरारोड (बलिया) : बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से शुक्रवार की अहले सुबह मऊ रेल पुलिस ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अपराधी मनीष कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने चोरी के आभूषण भी बरामद किए है। जीआरपी मऊ इंचार्ज ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार चोर मनीष कुमार शुक्ला ग्राम वीरसिंहपुर थाना भटनी देवरिया जनपद का रहने वाला है। जो 55132 पैसेंजर ट्रेन में एक महिला यात्री के पर्स से एटीएम व गहना चोरी की घटना में शामिल था। इस घटना में शामिल दो चोर पहले से ही पुलिस के गिरफ्त में है। इनके निशानदेही पर मनीष को भी पुलिस ने पकड़ा। इसके पास से ट्रेन की महिला यात्री के पर्स से चोरी किए गए एक सोने के कान का झुमका एवं एक मंगलसूत्र लाकेट बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से अचानक किए गए उक्त गिरफ्तारी से रेलवे स्टेशन पर हलचल सी मच गई। पांच मई को 55132 सवारी पैसेंजर ट्रेन से राब‌र्ट्सगंज सोनभद्र निवासी रेखा केशरी अपने पति व बच्चों संग वाराणसी से गाजीपुर जा रही थी कि ट्रेन के ऊपरी बर्थ पर बैठे चोरों ने उनके बैग में रखे पर्स चुरा लिया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप