यूपी-बिहार की सीमा पर अवैध वसूली मामले में कार्रवाई जारी, पूर्व चौकी प्रभारी सहित छह आरोपितों पर इनाम घोषित
यूपी-बिहार सीमा पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर और आरक्षी दीपक कुमार सहित चार दलालों पर एसपी विक्रांत वीर ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस मामले में अब तक तत्कालीन नरही थानाध्यक्ष के अलावा 21 आरोपित जेल जा चुके हैं जबकि पूर्व चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित तीन पुलिसकर्मी फरार चल रहे थे।
जागरण संवाददाता बलिया। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर ट्रकों से हो रही अवैध वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश कुमार प्रभाकर और आरक्षी दीपक कुमार मिश्र के साथ ही चार दलालों पर एसपी विक्रांत वीर ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की टीम ने 24 जुलाई को भरौली चेकपोस्ट पर छापेमारी कर दो पुलिसकर्मियों के अलावा 16 दलालों को गिरफ्तार किया था, तीन सिपाही फरार हो गए थे। नरही थानाध्यक्ष पन्नेलाल और कोरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित सात पुलिसकर्मियों के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इस मामले में अब तक तत्कालीन नरही थानाध्यक्ष के अलावा 21 आरोपित जेल जा चुके हैं जबकि पूर्व चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित तीन पुलिसकर्मी फरार चल रहे थे। कोर्ट ने फरार पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।
पिछले दिनों आरोपित सिपाही बलराम सिंह ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। पूर्व चौकी प्रभारी और आरक्षी दीपक कुमार मिश्र के अलावा बक्सर (बिहार) निवासी टनमन ऊर्फ चंदन, अमित बिंद, नरही, संजय यादव, गोलू राय अब भी फरार हैं। एसपी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपितों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में कैसे रहेगा गंगा में स्वच्छ और पर्याप्त जल? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से मांगा जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।