पूरी पुलिस चौकी एक झटके में सस्पेंड, ADG और DIG ने ट्रक पर सवार होकर मारा छापा, दो पुलिसकर्मी समेत 16 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार की रात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस कार्रवाई में ट्रकों से वसूली करते हुए आरक्षी सतीश गुप्ता और बलराम और 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन सिपाही फरार होने में कामयाब रहे। मामला प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर बलिया के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर बुधवार की रात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने ट्रक पर सवार होकर छापेमारी की। इस दौरान ट्रकों से वसूली करते हुए आरक्षी सतीश गुप्ता और बलराम और 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन सिपाही फरार होने में कामयाब रहे।
निरीक्षक सुशील कुमार की तहरीर पर नरहीं के थानाध्यक्ष पन्नेलाल और काेरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित सात पुलिसकर्मी के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी पन्ने लाल सहित पूरी कोरंटाडीह चौकी को निलंबित कर दिया गया है। मौके से 37500 रुपये नकद और 14 बाइक के अलावा 25 मोबाइल बरामद किए गए। इसकी जांच आजमगढ़ एसपी को सौंपी गई है।
थाना प्रभारी का आवास सील
छापेमारी को लेकर जिले भर के थानों में अफरातफरी मची रही। थाना प्रभारी के आवास को सील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष भी फरार हो गए। हालांकि, कुछ सिपाही बता रहे थे वह साक्ष्य में गोरखपुर गए हैं।डीआईजी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को शिकायत मिल रही थी कि भरौली में बिहार से बालू, कोयला आदि लेकर आने वाले ट्रकों से पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की जाती है। बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और वह खुद पहले रेकी किए, इसके बाद योजना बनाकर छापेमारी की। प्रति ट्रकों से 500-500 रुपये की वसूली की जा रही थी। इस प्रकार प्रतिदिन एक हजार ट्रकों से वसूली की जा रही थी। छापेमारी के समय पहले दो सिपाही गिरफ्तार किए गए। इसके बाद दलालों को दबोचा गया।
इसके पश्चात जब टीम काेरंटाडीह चौकी पहुंचे वहां पर भी वसूली की जा रही थी। यहां से एक सिपाही और थाने में प्राइवेट रूप से काम करने वाला फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस तरह की छापेमारी चलती रहेगी। किसी तरह से अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।