नए जेल के लिए 60 एकड़ भूमि की तलाशने में जुटा प्रशासन
जागरण संवाददाता बलिया कई सालों से समस्याओं का दंश झेल रहे जिला कारागार की परेशानी
By JagranEdited By: Updated: Tue, 06 Jul 2021 06:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बलिया : कई सालों से समस्याओं का दंश झेल रहे जिला कारागार की परेशानी अब दूर होती नजर आ रही है। कभी जलभराव तो कभी क्षमता से अधिक कैदी चुनौती बने हैं, इससे कारागार विभाग के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला भी परेशान रहता है। वैसे तो जेल को शहर से बाहर स्थापित करने की कवायद लंबे समय से चल रही है लेकिन अब प्रशासन ने भूमि तलाशना शुरू कर दिया है। उम्मीद जगी है कि जल्द ही जिले को नया जेल मिल जाएगा। शासन के निर्देश पर सदर तहसील के हनुमानगंज ब्लाक के बसंतपुर व जीरा बस्ती मौजे में 60 एकड़ भूमि की खोज शुरू हो गई है।
------------------ क्षमता कम, लेकिन बंदी अधिक जिला कारागार का निर्माण वर्ष 1917 में हुआ था। उस समय आबादी व अपराध के हिसाब से 350 बंदियों की क्षमता के हिसाब से निर्माण हुआ था। वर्तमान समय में जिला जेल में 900 के आसपास बंदी हैं। पिछले साल जिला कारागार में जल भराव के कारण बंदियों को अन्य जनपदों के जेलों में शिफ्ट किया था।
---वर्जन--- जेल के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। बसंतपुर मौजे में देखी गई है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। कई पहलुओं पर जांच के बाद ही निर्णय होता है। --- अंजनी गुप्ता, जेलर, जिला कारागार जिला कारागार के लिए भूमि ,खोजने की कवायद जारी है। हनुमानगंज ब्लाक के बसंतपुर, जीराबस्ती व करनई मौजे में भूमि प्राथमिकता है। इसके लिए 60 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। अभी प्रक्रिया चल रही है।
गुलाब चंद्रा, तहसीलदार सदर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।