Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता बिल्थरारोड (बलिया) पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के एडीआरएम (अपर मंडल रेल

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Dec 2020 10:25 PM (IST)
Hero Image
एडीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के एडीआरएम (अपर मंडल रेल प्रबंधक) प्रवीण कुमार अपने विशेष रेल यान से बुधवार दोपहर में अचानक बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। विशेष सैलून से इनके बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेल अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। महज 30 मिनट के एडीआरएम के निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक और रेल अधिकारी व कर्मचारी हांफते रहे।

स्टेशन पर मौजूद साफ-सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्य के साथ यात्री सुविधाओं की एडीआरएम ने गंभीरता के साथ जानकारी ली और ठंड एवं कोहरे के कारण कम ²श्यता में संरक्षित परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने की मौजूदा व्यवस्था से भी अवगत हुए।

एडीआरएम ने उक्त रेल खंड पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन की भी अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लिया। साथ ही बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. एक का पैदल ही भ्रमण किया और यहां के वर्तमान यात्री व्यवस्था, स्टेशन पर कोविड-19 के नियमों के अनुपालन, स्वच्छता एवं पेयजल की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता ने बताया कि बिल्थरारोड में मालगोदाम स्वीकृत है। इस मौके पर रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने बिल्थरारोड स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने को लेकर 28 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस मौके पर रेल विकास निगम लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक वीके शुक्ला, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, कर्षण पंकज केशरवानी, मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशीष कुमार श्रीवास्तव, जीआरपी चौकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप, स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्या, वाणिज्य अधीक्षक विनोद यादव आदि मौजूद थे।

यह विडियो भी देखें