Ballia News: पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान को लेकर डीएम ने गठित की है जांच टीम, 15 दिन में मांगी रिपोर्ट
बैरिया के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादस्पद बयान का मामला बढ़ता जा रहा है।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है। टीम में उप जिलाधिकारी बलिया अखिलेश यादव व क्षेत्राधिकारी सदर बलिया को शामिल किया गया है। पूर्व विधायक ने बलिदान दिवस दिवस पर 18 अगस्त बयान दिया था।
संवाद सूत्र, बैरिया (बलिया)। बलिदान दिवस दिवस पर 18 अगस्त को बैरिया के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के विवादस्पद बयान का मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही 15 दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
टीम में उप जिलाधिकारी बलिया अखिलेश यादव व क्षेत्राधिकारी सदर बलिया को शामिल किया गया है। इसके अलावा पूर्व विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमें की विवेचना किसी दूसरे सर्किल से करने के लिए एसपी को पत्र भेजा है। इसको लेकर बैरिया तहसील पर भाजपा नेता प्रशांत कुमार उपाध्याय,शशिकांत सिंह व रजनीकांत तिवारी आमरण अनशन पर बैठे थे।
अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी अनिल झा ने जांच कराने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी की ओर से टीम गठित करने के साथ ही साथ मुकदमे की विवेचना किसी दूसरे सर्किल में कराने का निर्देश दिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।