Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: उपभोक्ताओं की शिकायतों को देखते हुए ब‍िजली वि‍भाग ने ल‍िया बड़ा फैसला, स्मार्ट मीटर लगने के बाद...

    बलिया में बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने के बाद पुराने मीटर तुरंत न हटाने का फैसला किया है। स्मार्ट और पुराने मीटर की रीडिंग का मिलान होगा रीडिंग समान होने पर ही पुराने मीटर हटेंगे। यह निर्णय उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद लिया गया है जिन्होंने स्मार्ट मीटर से अधिक रीडिंग आने की बात कही थी। विभाग ने यूपीपीसीएल स्मार्ट एप भी लॉन्च किया है जिससे पारदर्शिता आएगी।

    By Dilip Kumar Singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    स्‍मार्ट मीटर की शिकायतों को देखते हुए ब‍िजली वि‍भाग ने ल‍िया बड़ा फैसला।

    जागरण संवाददाता, नवानगर (बलिया)। बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए अब स्मार्ट मीटर लगाने के बाद विभाग तत्काल पुराने मीटर नहीं हटाएगा। स्मार्ट मीटर और पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर की रीडिंग को कुछ माह तक मिलान किया जाएगा। यदि दोनों मीटरों की रीडिंग समान मिलेगी तभी पुराने मीटर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग का यह निर्णय उन उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद लिया गया है, जिनका कहना था कि स्मार्ट मीटर से उनकी बिजली खपत की रीडिंग अपेक्षाकृत अधिक आ रही है। विभाग ने साथ ही उपभोक्ताओं के लिए यूपीपीसीएल स्मार्ट एप भी लॉन्‍च किया है।

    जिले में लगभग एक लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। इन उपभोक्ताओं को जल्द ही पोस्टपेड से प्रीपेड व्यवस्था में लाया जाएगा। सिकंदरपुर के एसडीओ अजय कुमार सरोज ने बताया कि स्मार्ट मीटर व्यवस्था उपभोक्ता और विभाग दोनों के लिए पारदर्शिता लाएगी। पहले जहां बिलिंग को लेकर उपभोक्ता और कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन जाती थी, वहीं अब यह समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली से बिजली खपत का पूरा लेखा-जोखा उपभोक्ता की मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध होगा, जिससे भ्रम और विवाद की गुंजाइश नहीं बचेगी।

    यह भी पढ़ें- UPPCL: इलेक्ट्रॉनिक मीटर के समान देते हैं रीडिंग... फिर क्यों Smart Meter का विरोध कर रहे उपभोक्ता?