Move to Jagran APP

Ballia: ट्रकों से वसूली के मामले में निलंबित चौकी प्रभारी सहित तीन आरोपियों का सरेंडर, घोषित किया गया था इनाम

Ballia News - उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर ट्रकों से वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी राजेश प्रभाकर और दो अन्य आरोपियों ने वाराणसी के भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में समर्पण कर दिया। इस मामले में अब तक 29 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।

By Mahendra Kumar Dubey Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 01 Oct 2024 01:53 AM (IST)
Hero Image
मामले में अब तक 29 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।
जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर ट्रकों से हो रही वसूली के मामले में फरार चल रहे पूर्व चौकी प्रभारी काेरंटाडीह राजेश प्रभाकर सहित तीन आरोपी सोमवार को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट वाराणसी में समर्पण कर दिया। इस मामले में अब तक 29 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

यह है पूरा मामला

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआइजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की टीम ने 24 जुलाई को भरौली सीमा पर छापेमारी कर आरक्षी सतीश गुप्ता और बलराम के अलावा 16 दलालों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीन सिपाही फरार होने में कामयाब रहे। 

निरीक्षक सुशील कुमार की तहरीर पर नरही के थानाध्यक्ष पन्नेलाल और काेरंटाडीह के चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित सात पुलिस कर्मी के अलावा 16 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पूर्व थाना प्रभारी पन्ने लाल सहित पूरी कोरंटाडीह चौकी को निलंबित कर दिया गया था। 

इस मामले में पूर्व थानाध्यक्ष पन्नेलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पूर्व चौकी प्रभारी राजेश कुमार प्रभाकर सहित तीन पुलिसकर्मी फरार चल रहे थे। एसपी विक्रांत वीर ने फरार चल रहे पुलिस कर्मियों पर गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद पचीस-पचीस हजार का इनाम घोषित किया था। 

कोर्ट ने चौकी प्रभारी सहित अन्य के खिलाफ कुर्की नोटिस भी जारी किया था। इसके बाद अन्य पुलिस कर्मी कोर्ट में हाजिर हो गए लेकिन चौकी प्रभारी और विवेचना के दौरान प्रकाश में आए दलाल फरार चल रहे थे। 

कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद पूर्व चौकी प्रभारी कोरंटाडीह राजेश प्रभाकर और दलाल प्रवीण राय उर्फ गोलू व चंदन यादव ने कोर्ट में समर्पण कर दिया गया। इस प्रकार 24 नामजद और विवेचना में प्रकाश में आए पांच आरोपी जेल जा चुके हैं। अब पुलिस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। हर हाल में 22 सितंबर तक कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: समस्या में समाधान में देरी न होना अधिकारियों की जिम्मेदारी, सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की समस्या

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।