बलिया वसूली मामला: जिले के सबसे कमाऊ थाने की श्रेणी में आता है नरहीं, 500 में से 400 रुपए खुद रखता था एसओ
बलिया के नरहीं थाने पर छापेमारी में पकड़े गए दलालों ने एडीजी को बताया कि वह थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के कहने पर ट्रकों से वसूली करते थे। प्रति ट्रक से 500-500 रुपए वसूली करता था। इसमें से 400 रुपए थानाध्यक्ष पन्नेलाल जबकि 100 रुपए पिकेट ड्यटी पर रहने वाले सिपाही को दिया जाता था। उनका हिसाब थानाध्यक्ष महीने में करते थे।
महेंद्र दुबे, बलिया। वाराणसी के अतिरिक्त महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की छापेमारी ने बिहार-यूपी सीमा पर हो रही पुलिस के काले कारनामे की पोल खाेल दी। पुलिस विभाग में बिहार सीमा पर स्थित नरहीं थाना जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों में सबसे कमाऊ थाने की श्रेणी में माना जाता है।
यहां पर तैनाती के लिए विभाग में बोली लगती है या फिर किसी उच्चाधिकारी के यहां से सीधे कमांडर के पास सूची भेज दी जाती है। पन्नेलाल पिछले 18 महीने से इस थाने पर तैनात थे। इस बीच कई थानों के थानाध्यक्ष बदले गए, लेकिन उनके ऊपर महकमा के किसी अधिकारी ने हाथ डालने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के कहने पर होती थी वसूली
छापेमारी में पकड़े गए दलालों ने एडीजी को बताया कि वह थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी के कहने पर ट्रकों से वसूली करते थे। प्रति ट्रक से 500-500 रुपए वसूली करता था। इसमें से 400 रुपए थानाध्यक्ष पन्नेलाल, जबकि 100 रुपए पिकेट ड्यटी पर रहने वाले सिपाही को दिया जाता था। उनका हिसाब थानाध्यक्ष महीने में करते थे।काेरंटाडीह में चौकी में भी की जा रही थी वसूली
इसी तरह काेरंटाडीह में चौकी में भी वसूली की जा रही थी। यह खेल दो-चार दिन से नहीं बल्कि पिछले डेढ़ साल से बेधड़क चल रहा था। बिहार से बालू, गिट्टी आदि लादकर गाजीपुर, गोरखपुर सहित अन्य जिलों में परिवहन करने वाले ट्रकों से मनमानी वसूली की जा रही थी। वसूली के चक्कर में कभी-कभी 10 से 15 किमी जाम लग जा रहा था। जाम में फंस गए तो अधिसंख्य लोग सुबह घर पहुंचते थे।ट्रांसपोर्टर को लोकेशन और पुलिस से मिलाते थे दलाल
एडीजी की छापेमारी में पकड़ गए दलाल कोई बाहरी नहीं सभी स्थानीय ही हैं। वह ट्रांसपोर्टरों को पुलिस के लोकेशन के साथ ही साथ पुलिस से मिलने-मिलाने का भी काम करते हैं। जब कोई मनमाफिक थानेदार नहीं आता है तो वह लोकेशन बताकर ट्रकों को पास कराने का काम करते हैं। इसके साथ ही जैसे ही मनमाफिक थानेदार आते ही साठगांठ करा देते हैं। यह हर समय भरौली के गोलंबर से लेकर बिहार के बक्सर तक भ्रमण करते रहते हैं। रात में सक्रिय होकर ट्रकों को पास कराते हैं। इसमें गोलू ट्रांसपोर्ट का नाम भी एक दलाल ने बताया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।