Move to Jagran APP

UP Lok Sabha Seat: सलेमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, बलिया खाली; 10 मई को रहेगा रूट डायवर्ट

बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 10 और सलेमपुर के तीन निर्दलीय व विभिन्न दलों के प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया हैं जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है।

By Lovkush Singh Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 08 May 2024 07:03 PM (IST)
Hero Image
सलेमपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
जागरण संवाददाता, बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर बुधवार को सिर्फ सलेमपुर संसदीय सीट के भाजपा उम्मीदवार रवींद्र कुशवाहा ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अफसर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज के यहां दाखिल किया। बलिया संसदीय सीट से किसी ने नामांकन नहीं किया।

इसी तरह बलिया संसदीय क्षेत्र के लिए 10 और सलेमपुर के तीन निर्दलीय व विभिन्न दलों के प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों ने नामांकन पत्र लिया। नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण करते रहे। मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया हैं, जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर प्रवेश दिया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

14 मई तक दाखिल होगा नामांकन

नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने की अंतिम तिथि 14 मई तक है। 11 और 12 मई को शासकीय लोक अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नहीं होगा। सलेमपुर सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सुखपुरा में आयोजित नामांकन सभा के पश्चात प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट करने पहुंचे।

उनके साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह, बाबूराम वर्मा, मनोज कनौजिया आदि लोग नामांकन कक्ष में प्रवेश किए। नामांकन करने के दौरान टीडी कालेज के सामने समर्थकों की भीड़ जुटी रही। उनके निकलते ही समर्थकों ने माल्यार्पण किया।

10 को नामांकन को रहेगी ज्यादा भीड़, रूट डायवर्ट

बलिया और सलेमपुर संसदीय सीट से प्रमुख दलों के उम्मीदवारों सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी 10 मई को नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रुट डायवर्ट भी किया गया है।

नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी के वाहन को मिलेगी एंट्री

बलिया संसदीय सीट के प्रत्याशियों के साथ आने वाली गाड़ियों को सिविल लाइन चौकी के पास लगे बैरियर पर रोका जाएगा। सभी वाहनों को टीडी कालेज ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। नामांकन के लिए केवल प्रत्याशी का वाहन ही टीडी कालेज चौराहे तक जाएगा। प्रत्याशी के वाहन से उतरने के पश्चात कलेक्ट्रेट के अन्दर प्रत्याशी सहित केवल पांच व्यक्तियों को जाने की अनुमति है।

संसदीय क्षेत्र सलेमपुर के प्रत्याशियों के साथ आने वाले वाहनों को जीजीआइसी कालेज के पास लगे बैरियर पर रोका जाएगा। सभी वाहनों को जीजीआइसी के ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। इमरजेंसी सेवा जैसे फायर सर्विस, एंबुलेंस, प्रशासनिक वाहनों के लिए छूट रहेगी।

यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा को झटका, सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद; इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।