Move to Jagran APP

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़े बाबा के भक्त

जागरण संवाददाता बलिया सावन के अंतिम सोमवार पर बोल बम के नारों से नगर भक्तिमय हो गया। शह

By JagranEdited By: Updated: Mon, 16 Aug 2021 07:30 PM (IST)
Hero Image
सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में उमड़े बाबा के भक्त

जागरण संवाददाता, बलिया : सावन के अंतिम सोमवार पर बोल बम के नारों से नगर भक्तिमय हो गया। शहर से गांव तक के शिवालयों में दर्शन व पूजन का दौर चलता रहा। महिला व पुरुष बाबा के जलाभिषेक को कतार में खड़े रहे। हर-हर महादेव का उद्घोष करते रहे। नगर स्थित बालेश्वरनाथ मंदिर कोरोना के चलते बंद रखा गया था। इसके चलते बाबा के भक्त बाहर से ही दर्शन पूजन किये। भक्तों ने बाबा को जल, दूध, बेलपत्र, फूल चढ़ाया। इस दौरान मंदिर व घरों में रुद्राभिषेक आदि पूजन का काम भी चलता रहा।

सिकंदरपुर: क्षेत्र के शिवालयों में ग्रामीणों ने जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया। चतुर्भुज नाथ मंदिर, कठमुक्तेश्वर धाम कठघरा, बनखंडी नाथ मंदिर डुंहा, जंगली बाबा मंदिर कठौड़ा, शिवमंदिर कठौड़ा, बाबा दुख भंजन नाथ नवरतनपुर के मंदिर में भारी भीड़ रही।

गड़वार : शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुजन बेलपत्र, धतूरा, फूल लिए भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए घंटों कतारबद्ध रहे।

रसड़ा : लखनेश्वर डीह सहित श्रीनाथ मठ, स्टेशन रोड, उत्तर पट्टी, पानी टंकी रोड, रेलवे स्टेशन, श्री अमली बाबा मंदिर छितौनी, श्री जंगली बाबा मंदिर जाम सहित अन्य मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक करने की होड़ लगी रही। हर-हर महादेव के नारे से छोटी काशी गुंजायमान होती रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।