Move to Jagran APP

UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ विभाग का बड़ा एक्शन, 11 लोगों पर लगाया 16.30 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश के अनुपालन में पूर्वांचल डिस्काम मुख्यालय वाराणसी के द्वारा विद्युत वितरण मंडल बलिया के अंतर्गत शहर के तीन फीडर सिविल लाइन टाउन एवं अस्पताल रोड सबसे ज्यादा रेवेन्यू लास में चयनित हुए हैं। बिजली चोरी पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय कर्मियों की टीम ने 11 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा है।

By Mahendra Kumar Dubey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 25 Jun 2024 01:56 PM (IST)
Hero Image
बलिया: शहर के भृगु आश्रम इलाके में बिजली चेकिंग करती विभागीय टीम।
जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश के अनुपालन में पूर्वांचल डिस्काम मुख्यालय वाराणसी के द्वारा विद्युत वितरण मंडल बलिया के अंतर्गत शहर के तीन फीडर सिविल लाइन, टाउन एवं अस्पताल रोड सबसे ज्यादा रेवेन्यू लॉस में चयनित हुए हैं।

इस वजह से अधीक्षण अभियंता सौरभ अग्रवाल एवं अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश के निर्देश पर उक्त फीडर का विभागीय राजस्व बढ़ाने, चोरी रोकने, बकाया बिल वसूलने जैसे कार्यों के लिए सभी कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।

बिजली चोरी पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। विभागीय कर्मियों की टीम ने 11 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा है। उनसे 16.3 लाख का रुपये जुर्माना लगाया है। उनके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। स्वीकृत भार से अधिक उपभोग करने वाले सात लोग एवं घरेलू संयोजन पर कमर्शियल उपभोग करते चार लोग पकड़े गए हैं।

नगर एसडीओ ऋषिकेश सिंह ने कहा है कि बिजली की चोरी पर पूरी तरह से नकेल कसने की तैयारी है ताकि सभी को 24 घंटे आपूर्ति हो सके। इस मौके पर अवर अभियंता प्रवीण यादव, अवर अभियंता सुनील पाल, आशीष कुमार राजेश सिंह आदि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में रेलवे ने ढहाया सौ साल पुराना शिव मंदिर, लोगों का फूटा गुस्सा; रात के अंधेरे में...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।